भाजपा दबाव की राजनीति कर रही : गीता भुक्कल

0
24

बहादुरगढ़, 21 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा की पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने बहादुरगढ़ में धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर की जा रही ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक बताया।

गीता भुक्कल ने कहा कि राजनीतिक द्वेष की भावना से कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जा रही है। इसकी हम कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है। भाजपा की जमीन खिसकती हुई नजर आ रही है, भाजपा को विधानसभा चुनाव में हार का डर सता रहा है। भाजपा इस समय दबाव की राजनीति कर रही है। जिसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता देगी।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा में सरकार बनाएगी। कांग्रेस के नेता लोगों के बीच जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से जारी पांच गारंटी पर उन्होंने कहा कि आप एक राष्ट्रीय पार्टी है और सभी को अपना-अपना एजेंडा रखने का अधिकार है। कांग्रेस भी अपने घोषणा पत्र पर चर्चा कर रही है। जनता के मुद्दे को कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में रखेगी।

यूपी और उत्तराखंड सरकार के कावड़ यात्रा के दौरान दुकानदारों को दी गई हिदायत पर उन्होंने कहा कि कावड़िया हर साल हरिद्वार में जल लेने के लिए जाते हैं और कांवड़ियों को अच्छी सुविधा देना सरकार का काम है।