वार्ड 5 में 2 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों का हुआ भूमि-पूजन एवं लोकार्पण
भोपाल
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर के वार्ड क्रमांक 5 में 2 करोड़ 11 लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि उपनगर ग्वालियर में आमजन की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य तेजी से कराये जा रहे हैं। ग्वालियर की दशा एवं दिशा बदल रही है।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि आप सभी के प्रयासों से ग्वालियर बदल रहा है। बरागांव रोड, जेल रोड, आनंद नगर रोड, कोटेश्वर रोड सहित उपनगर ग्वालियर की सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। साथ ही बहोडापुर चौराहा का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कटोराताल की तरह ही सागरताल एवं जनकताल का भव्य सौंदर्यीकरण होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास की इबारत लिखने का कार्य दिन प्रतिदिन किया जा रहा है। आमजन को स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, रोड़ एवं सीवर जैसी मूलभूत सुविधायें मिले तथा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो, इसके लिये मैं प्रतिबद्ध हूँ। साथ ही उन्होंने आमजन से शहर को साफ और स्वच्छ बनाये रखने में सहयोग देने की अपील की।