मीना कुमारी का किरदार निभाएंगी कृति सेनन

0
15

मुंबई।

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन सिल्वर स्क्रीन पर ट्रैजेडी क्वीन मीना कुमारी का किरदार निभाएंगी। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा बतौर निर्देशक बॉलीवुड में अपना हाथ आजमाने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चर्चा है कि मनीष मल्होत्रा मीना कुमारी की बायोपिक से डेब्यू करेंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज करेगी।

चर्चा है कि कृति सैनन इस बायोपिक में मीना कुमारी की मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिलहाल फिल्म स्क्रिप्टिंग स्टेज पर है और उसके बाद कास्टिंग की जाएगी। इसके बाद मीना कुमारी के जीवन पर बन रही बायोपिक की शूटिंग होगी। कुछ आलोचकों ने हालांकि बायोपिक में कृति सेनन को मीना कुमारी की भूमिका में लेने का विरोध किया है।