अल्ट्राटेक सीमेंट हादसे मामले में औद्योगिक विभाग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

0
21

बलौदाबाजार

हिर्मी के अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में 18 जुलाई को आक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट होने से 3 श्रमिकों की मौत के मामले में सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा बलौदाबाजार द्वारा अल्ट्राटेक संयंत्र प्रबंधन हिर्मी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जांच अधिकारी का कहना है कि यदि उपयोग में लाए जा रहे आक्सीजन सिलेंडर के गुणवत्ता एवं सिलेंडर में भरी गैस के दबाव की मात्रा की जांच समय पर कर ली गई होती तो 3 लोगों की असमय काल के गले में जाने से बचाया जा सकता था।

संयंत्र में हुए हादसे की जांच करने वाले सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा बलौदाबाजार मनीष कुंजाम ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रबंधन संबंधित विभाग द्वारा सुरक्षा मापदंडों की अनदेखी किया जाना प्रतीत होता है। संयंत्र में संबंधित एजेंसी से आक्सीजन सिलेंडर लेने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। संयंत्र के स्टोर रूम में जितने सिलेंडर रखे हुए हैं सभी की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। इसके अलावा जिला के सभी संयंत्रों को स्टोर में रखें आक्सीजन एलपीजी सिलेंडर की गुणवत्ता जांच के निर्देश जारी किए जाएंगे।