क्या वर्ल्ड कप से पहले मुश्किल में है टीम इंडिया?, आकाश चोपड़ा ने बताई परफेक्ट वजह

0
17

नई दिल्ली
भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि आगामी वनडे विश्व कप से पहले खिलाड़ियों को लेकर हो रहे फेरबदल पर टीम मैनेजमेंट की आलोचना करना सही नहीं है। क्योंकि कुछ बदलाव बड़े खिलाड़ियों के अनुपलब्धता की वजह से हो रहे हैं। भारत इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां टीम ने वनडे सीरीज के अंतिम दो मैचों में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना खेलने का फैसला किया और मैचों के दौरान बल्लेबाजी क्रम में कई तरह के बदलाव देखने को मिले।

आकाश चोपड़ा ने जियो सिनेमा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा, ''हाथ बंधे हुए हैं। क्योंकि मैंने भी वनडे सीरीज के दौरान हुए एक्सपेरिमेंट पर आलोचना की थी, जब उन्होंने सीरीज के दौरान नंबर तीन और चार पर अलग-हाअलग बल्लेबाजों को भेजा और आपने सवाल करने शुरू किए, टीम क्या करना चाह रही है। फिर दिमाग में आया कि ये खिलाड़ी उपलब्ध नहीं रहेंगे। सिर्फ सोच रहा हूं। यही हमने मैच सेंटर में भी बात की।''

उन्होंने आगे कहा, ''क्या श्रेयस अय्यर और केएल राहुल उपलब्ध रहेंगे? या कुछ ऐसा दिख रहा है कि वे उपलब्ध नहीं हो सकते हैं और इस वजह से ये विकल्प के लिए संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं। नई रिपोर्ट पर नजर डाले तो ऐसा ही लग रहा है। अगर ऐसा है तो आप उन्हें दोष नहीं दे सकते हैं। उनके पास जो भी है उसी से काम चला रहे हैं। इस उम्मीद के साथ कि हमारे सभी प्रमुख खिलाड़ी फिट हो जाएंगे। मैं टीम प्रबंधन को बिल्कुल भी दोष नहीं देता। भारत मुश्किल स्थिति में है।''