जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने उमरिया में 20 यात्री प्रतिक्षालय का किया शुभारंभ

0
10

भोपाल

जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने उमरिया जिले में मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम घघड़ार में विधायक विकास निधि 71.55 लाख रुपये की लागत से बने प्री-फैब्रिकेटेड यात्री प्रतिक्षालय का शुभारंभ किया। उन्होंने 20 प्रतिक्षालय का वर्चुअल लोकार्पण किया गया, जिसमें बरबसपुर, नदावन, खलौंद, धनवाडी, करौंदी, सलैया-2, चितरांव, वितरांव, झलवार, रथेली, बड़वार, घथड़ार, कदरी, वार्ड क्र. 1 न. प. पाली, कुरकुचा, वार्ड क्र. 1 न. प. पाली, बरबसपुर, वार्ड क्र. 1 न. प. पाली, वार्ड क्र. 1 न. प. पाली, रायपुर, मझखेता, मऊ, कछौंहा, चेचरिया, दुलहरा, बड़खेडा शामिल हैं।

मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि प्री-फैब्रिकेटेड यात्री प्रतिक्षालय के बन जाने पर यहाँ के ग्रामीणों को अब धूप और बरसात का सामना नही करना पड़ेगा। ग्रामीणजन बिना किसी परेशानी के अपनी यात्रा कर सकेंगे। यात्री प्रतीक्षालय बनने पर ग्रामीणों ने मंत्री सुश्री सिंह का आभार मानते हुए खुशी जाहिर की।