हर घर तिरंगा अभियान और मतदाता जागरूकता के लिए निकाली गई जनजागरूकता रैली

0
18

सीहोर

      कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह तथा एसपी श्री मयंक अवस्थी के नेतृव में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा तथा मतदाता जागरूकता के लिए जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा शामिल हुए। इस दौरान अधिकारी तथा छात्र-छात्राएं हाथों में तिरंगा लेकर और मतदाता जागरूकता तख्ती लेकर रैली में शामिल हुए और जनजागरूकता का संदेश दिया। पुलिस परेड ग्राउण्ड से प्रारंभ होकर यह रैली राधेश्याम मंदिर चौराहा, माता मंदिर चौराहा होते हुए पुन: पुलिस परेड ग्राउण्ड पर समाप्त हुई। रैली में विद्यार्थियों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे नारो का उद्घोष करते हुए तथा मतदान अवश्य करें आदि नारे फलैक्स एवं पोस्टर पर लिखकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।