कलेक्टर ने टीएल के मुद्दों और जनचौपाल में आए आवेदनों की समीक्षा कर कार्रवाई के दिए निर्देश

0
14

रायपुर

कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित सभाकक्ष में टीएल बैठक एवं जनचौपाल में आए विभिन्न आवेदनों और की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनदर्शन में आए आवेदनों का संबंधित विभाग के अधिकारी जल्द निराकरण करें मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जो घोषणाएं की है उन्हें पूर्ण करने के लिए जल्द कार्रवाई करें। इसके अलावा निर्वाचन नामावलीयों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुवेर्दी, अपर कलेक्टर श्री बी.बी पंचभाई, एन.आर साहु, बी.सी साहु और सभी एसडीएम और अन्य निगम आयुक्त उपस्थित थे।