सड़क पर मवेशी छोड़ने पर होगी दण्डात्मक कार्रवाई : स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी

0
16

भोपाल

गोसंवर्धन बोर्ड की कार्य-परिषद के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने पशुपालकों से अपील की है कि अपने गोवंश को सड़कों पर खुला न छोड़ें। सड़क पर पाये जाने वाले गोवंश को स्थानीय निकाय के कर्मचारियों द्वारा किसी सुदूर गोशाला या गोठान में पहुँचा दिया जायेगा। दुधारू गोवंश को छोड़ने पर पशु मालिक पर आर्थिक रूप से दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। इस अप्रिय स्थिति से बचने के लिए गोपालक अपने मवेशियों को सड़कों पर भटकने से बचाये और शासन-प्रशासन को सहयोग करें।

स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने कहा कि नेशनल और स्टेट हाई-वे सहित ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र की सड़कों पर पालतू पशु भटक रहे हैं। सड़कों पर द्रुतगति वाहनों की चपेट में आकर न केवल ये घायल होते हैं बल्कि दुर्घटना में जन-धन और पशु सबकी हानि होती है। ग्रामीण क्षेत्रों में तत्काल "गोठान" बना कर प्रबंधन के निर्देश दिये गये हैं।