आयरलैंड के लिए रवाना हुए भारतीय खिलाड़ी, कप्तान जसप्रीत बुमराह के चेहरे पर दिखी वापसी की खुशी

0
18

नई दिल्ली

भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा समाप्त हो गया है और अब जल्द आयरलैंड दौरा शुरू होगा। हालांकि, यहां टीम भी बदली-बदली नजर आएगी और कप्तान भी बदल चुके होंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या था, लेकिन आयरलैंड के खिलाफ टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे। बुमराह की कप्तानी वाली टीम आयरलैंड के लिए रवाना हो गई है, जिसकी जानकारी खुद बीसीसीआई ने दी है।

बीसीसीआई ने अपने एक्स हैंडल पर आयरलैंड रवाना होने की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में जसप्रीत बुमराह, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे और वॉशिंग्टन सुंदर नजर आ रहे हैं। बुमराह के चेहरे पर एक अलग ही खुशी नजर आ रही है, क्योंकि वे पहली बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम के कप्तान होंगे और इसके अलावा वे करीब एक साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर आएंगे।

भारत का आयरलैंड दौरा 18 अगस्त से शुरू होगा। तीन मैचों की टी20 सीरीज के सभी मुकाबले डबलिन में खेले जाएंगे। दूसरा मैच 20 अगस्त को और तीसरा मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी वापस आएंगे और एशिया कप 2023 के कैंप का हिस्सा होंगे, जो बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में लगने वाला है। बुमराह भी एशिया कप 2023 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।