जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी लेकिन मैदानी इलाकों को ‘नव शीन’ का इंतजार

0
62

श्रीनगर, 29 जनवरी (आईएएनएस)। पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई, लेकिन घाटी के मैदानी इलाकों में लोग इस मौसम की ‘नव शीन’ को मिस कर रहे हैं।

परंपरागत रूप से इस मौके पर कश्मीरी एक-दूसरे को बधाई देते हैं और सर्दियों की पहली बर्फबारी पर दोस्तों और रिश्तेदारों को उपहार भी भेजते हैं।

बच्चे स्नोमैन बनाते और स्नोबॉल मैच खेलते हैं।

इस प्रकार पहली बर्फबारी को ‘नव शीन’ (नई बर्फबारी) कहा जाता है और इस अवसर पर दी जाने वाली शुभकामनाओं को ‘नव शीन मुबारक’ कहा जाता है।

कश्मीर के मैदानी इलाकों में अब तक कोई बर्फबारी नहीं हुई है। 21 दिसंबर से शुरू हुई ‘चिल्लई कलां’ के नाम से जानी जाने वाली कड़ाके की ठंड की 40 दिन की अवधि 30 जनवरी को समाप्त होगी।

घाटी और जम्मू संभाग में न्यूनतम तापमान पहले ही काफी बढ़ चुका है, जिससे इस सर्दी में भारी बर्फबारी की संभावना कम हो गई है।

श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान 3.6, गुलमर्ग में माइनस 3.2 और पहलगाम में 0.7 डिग्री रहा।

लेह शहर में रात का न्यूनतम तापमान माइनस 5 और कारगिल में माइनस 6.6 रहा।

जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 9.3, कटरा में 9, बटोट में 5.1, भद्रवाह में 3.2 और बनिहाल में 4 डिग्री रहा।

–आईएएनएस

एसकेपी/