ग्वालियर में 28 अगस्त को इन्वेस्टर मीट: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम यादव को दिया धन्यवाद

0
14

ग्वालियर, 4 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 28 अगस्त को इन्वेस्टर मीट आयोजित की जाएगी। इस आयोजन को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का धन्यवाद दिया।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, “मैंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया था कि ग्वालियर में इन्वेस्टर मीट जरूरी है, क्योंकि हमारी नींव बन चुकी है और अब निवेशकों को बुलाने की जरूरत है। मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मेरे निवेदन को स्वीकार किया और ग्वालियर में 28 तारीख को इन्वेस्टर मीट का आयोजन है।”

जय विलास महल परिसर में रविवार को अपने समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुलाकात की। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, “ग्वालियर संभाग में निर्माणाधीन तमाम योजनाओं की समीक्षा की गई। हमारी कोशिश है कि सभी महत्वपूर्ण योजनाएं समय सीमा और गुणवत्ता के आधार पर पूरी हों।”

उन्होंने कहा कि, “पिछले 4 सालों से हमारा ग्वालियर बदल रहा है, हमने ग्वालियर की नई रूपरेखा भी तैयार कर दी। अब क्रियान्वयन का काम हो रहा है और आने वाले दिनों में ग्वालियर को आकर्षण का केंद्र हम बनाएंगे।”

मालूम हो कि, 28 अगस्त को ग्वालियर में सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में इन्वेस्टर मीट आयोजित की जाएगी। इस मीटिंग का उद्देश्य ग्वालियर में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना और निवेशकों को आकर्षित करना है। मीटिंग में विभिन्न क्षेत्रों से निवेशक भाग लेंगे और ग्वालियर में अपनी परियोजनाओं के लिए निवेश के अवसरों पर चर्चा करेंगे।