दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग एसए20 ने दिनेश कार्तिक को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया

0
22

जोहान्सबर्ग, 5 अगस्त (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका की प्रमुख टी20 क्रिकेट लीग एसए20 ने सोमवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया।

एसए20 दुनिया की शीर्ष स्तरीय फ्रेंचाइजी लीग में से एक के रूप में लगातार उभर रही है। विश्व कप विजेता कार्तिक की व्यापक क्रिकेट विशेषज्ञता इस लीग के लिए नया रोमांचक चैप्टर है।

कार्तिक ने एक बयान में कहा, “मैं एसए20 का ब्रांड एंबेसडर बनकर रोमांचित हूं। लीग अपने पहले दो सीजन में शानदार रही है, जिसमें दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और उत्साहित युवा प्रतिभाओं ने अपना प्रदर्शन दिखाया है। एसए20 से जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है और मैं ग्रीम और उनकी टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।”

39 वर्षीय पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज के पास फ्रेंचाइजी टी20 क्रिकेट की गहरा समझ है, क्योंकि वह 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत से ही इसका हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अपने 16 साल के आईपीएल करियर में छह टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान, कार्तिक ने 26.32 की औसत और 135.66 के स्ट्राइक रेट से 4842 रन बनाए। उन्होंने विकेट के पीछे 145 कैच पकड़े और 37 स्टंपिंग की।

अपने करियर के अंतिम चरणों के दौरान, कार्तिक सबसे छोटे प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक बन गए। इस दौरान उन्होंने न केवल तेज रन बनाए, बल्कि टीम को मैच भी जिताकर दिए।

‘डीके’ के रूप में चर्चित दिनेश कार्तिक टेलीविजन कमेंटेटर के तौर पर भी काफी लोकप्रिय हैं, जहां वह न केवल खेल के अपने ज्ञान के साथ बल्कि अपने ह्यूमर से भी दुनिया भर के दर्शकों को आकर्षित करते हैं।

कार्तिक लीग के ग्लोबल फैंस आधार को मजबूत करने और भारत और यूनाइटेड किंगडम जैसे प्रमुख रणनीतिक बाजारों में लीग की ब्रांड जागरूकता को मजबूत करने के लिए एसए20 एंबेसडर एबी डिविलियर्स और प्रबंधन टीम के साथ मिलकर काम करेंगे।

एसए20 लीग के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने कहा, “हमें बेहद खुशी हो रही है कि दिनेश कार्तिक को एसए20 सीजन तीन के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। उनका असाधारण क्रिकेट कौशल और व्यक्तित्व उन्हें इस लीग के लिए एक आदर्श विकल्प बनाते हैं। उनकी भागीदारी निश्चित रूप से लीग की स्थिति को दुनिया और भारत में बढ़ाएगी। हम आने वाले सीजन की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिसमें डीके की अहम भूमिका होगी।”

अगले साल 9 जनवरी से 8 फरवरी तक एसए20 का तीसरा सीजन खेला जाएगा।