देश में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत, अल्पसंख्यकों को डराना चाहते हैं मणिशंकर : शाहनवाज हुसैन

0
22

नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि भारत में भी बांग्लादेश की तरह लोगों के मन में चुनाव को लेकर शंका पैदा होने लगी है। उनके इस बयान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

भाजपा नेता ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “मणिशंकर अय्यर ने भारत की तुलना बांग्लादेश से की है। मणिशंकर अय्यर हों या सलमान खुर्शीद या सज्जन वर्मा, वे भारत के लोगों को डरा रहे हैं। देश में लोकतंत्र 75 साल से मजबूत है। यहां कभी मार्शल लॉ नहीं लगा। वे भारत की तुलना बांग्लादेश से करके देश का अपमान कर रहे हैं। इस तरह का बयान देकर वे भारत के अल्पसंख्यकों को डरा रहे हैं। जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों को मारा जा रहा है, उनके मंदिर तोड़े जा रहे हैं, वह इन लोगों को नहीं दिखता। मणिशंकर अय्यर समेत कांग्रेस के तमाम नेता इस तरह का बयान देकर क्या संदेश देना चाहते हैं? उनका यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण और देश के खिलाफ है।”

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि विनेश फोगाट देश की बेटी हैं और जिस प्रकार से उनके फाइनल मैच से पहले अयोग्य ठहराये जाने को लेकर राजनीति हो रही है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा, “हम सब विनेश फोगाट के साथ हैं। विनेश फोगाट ने मेडल नहीं जीता, लेकिन भारत के लोगों का दिल जीता है। कांग्रेस पार्टी जिस तरीके से इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।”

भाजपा ने दावा किया है कि दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायुक्त ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत सात भारतीय सांसदों को आम भिजवाए हैं। इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। शाहनवाज हुसैन ने कहा, “हम तो राहुल जी से कहेंगे कि वह पाकिस्तान के आम से बचें। वहां की हवाओं और मिट्टी में आतंक का वायरस होता है।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी आतंक पीड़ित रहे हैं। उनको ऐसे आम छूने भी नहीं चाहिए। कांग्रेस नेता को वह भागलपुर का बढ़िया आम खिलाएंगे। पाकिस्तानी आम शाहबाज शरीफ का भेजा हुआ है, उसे छोड़ दीजिए और शाहनवाज का भेजा हुआ आम खाइए।