लाल किले पर पुष्प वर्षा करेंगे एयर फोर्स के एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर

0
26

नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)। स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, भारतीय वायुसेना के दो एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव लाइन एस्टर्न फॉर्मेशन में कार्यक्रम स्थल पर पुष्प वर्षा करेंगे। लाल किला पर होने वाली पुष्प वर्षा के बाद प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

यहां सेना की 1721 फील्ड बैटरी (सेरेमोनियल) के बहादुर बंदूकचियों द्वारा 21 तोपों की सलामी भी दी जाएगी। 21 तोपों की सलामी के लिए स्वदेशी 105 मिमी लाइट फील्ड गन का उपयोग किया जाएगा। हेलीकॉप्टर से होने वाली पुष्प वर्षा के बाद प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे। उनके भाषण के समापन पर राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट राष्ट्रगान गाएंगे।

इस समारोह में देशभर के विभिन्न स्कूलों से कुल 2,000 कैडेट भाग लेंगे। ये कैडेट प्राचीर के सामने ज्ञानपथ पर बैठेंगे। वे विशिष्ट रूप से निर्मित तिरंगा किट के साथ ‘मेरा भारत’ लोगो बनाएंगे। कार्यक्रम में नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस) के कुल 500 स्वयंसेवक भी भाग लेंगे। 15 अगस्त को इससे पहले लाल किले पर पहुंचने के उपरांत प्रधानमंत्री का स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक सलामी गारद का निरीक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर की ओर बढ़ेंगे, जहां उनका स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी करेंगे।

रक्षा सचिव, दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार का प्रधानमंत्री से परिचय कराएंगे। इसके बाद दिल्ली क्षेत्र के जीओसी प्रधानमंत्री मोदी को सलामी मंच पर ले जाएंगे, जहां संयुक्त अंतर-सेवा और दिल्ली पुलिस गार्ड प्रधानमंत्री को सामान्य सलामी देंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सलामी गारद का निरीक्षण करेंगे।

प्रधानमंत्री के लिए सलामी गारद दल में सेना, नौसेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस से एक-एक अधिकारी और 24 कर्मी शामिल होंगे। इस वर्ष भारतीय नौसेना समन्वयकारी सेना है। सलामी गारद की कमान कमांडर अरुण कुमार मेहता संभालेंगे। प्रधानमंत्री के गार्ड में सेना की टुकड़ी की कमान मेजर अर्जुन सिंह संभालेंगे, नौसेना की टुकड़ी की कमान लेफ्टिनेंट कमांडर गुलिया भावेश एनके संभालेंगे और वायु सेना की टुकड़ी की कमान स्क्वाड्रन लीडर अक्षरा उनियाल संभालेंगी।

दिल्ली क्षेत्र के जीओसी प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्राचीर पर मंच तक ले जाएंगे। लेफ्टिनेंट संजीत सैनी राष्ट्रीय ध्वज फहराने में प्रधानमंत्री की सहायता करेंगे। इसे 1721 फील्ड बैटरी (सेरेमोनियल) के बहादुर बंदूकचियों द्वारा 21 तोपों की सलामी के साथ समन्वयित किया जाएगा। राष्ट्रीय ध्वज गार्ड में सेना, नौसेना और वायुसेना के एक-एक अधिकारी और 32 अन्य रैंक के जवान तथा दिल्ली पुलिस के 128 जवान शामिल होंगे।

ये जवान प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के समय राष्ट्रीय सलामी देंगे। तिरंगा फहराने के बाद ‘राष्ट्रीय सलामी’ दी जाएगी। पंजाब रेजिमेंट मिलिट्री बैंड, जिसमें एक जेसीओ और 25 अन्य रैंक शामिल हैं, राष्ट्रीय ध्वज को फहराने और ‘राष्ट्रीय सलामी’ देने के दौरान राष्ट्रगान बजाएगा।