अनसान, 24 अगस्त (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के अनसान में शनिवार को सड़क दुर्घटना में तीन चीनी नागरिक समेत पांच मजदूरों की मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब वो अपने कार्यस्थल पर जा रहे थे।
ग्योंगगी प्रांत की अग्निशमन सेवा के अनुसार, यह दुर्घटना अनसान में सुबह करीब 5.45 बजे हुई। पीड़ित एक वैन में सवार होकर कार्यस्थल की ओर जा रहे थे।
योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, पीड़ितों को ले जा रही वैन एक बस और एक कार से टकरा गई। जिसके चलते कुल 14 लोग इस सड़क दुर्घटना में हताहत हुए।
इस घटना के बाद वैन में सवार पांच मजदूरों को इलाज के लिए आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने सभी पांच मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, चालक और अन्य यात्रियों सहित नौ लोग घायल हो गए।
घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में वाहन चालकों ने शराब नहीं पी थी। हालांकि, इस दुर्घटना की असली वजह की जांच की जा रही है।
पुलिस को संदेह है कि वैन चालक ने ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन किया। जिसकी वजह से यह सड़क दुर्घटना हई।