कंगना रनौत के बयान पर भड़के भगवंत मान, जमीन अधिग्रहण मामले को लेकर भी दी प्रतिक्रिया

0
19

चंडीगढ़, 28 अगस्त (आईएएनएस)। किसान आंदोलन को लेकर हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत के बयान पर सियासत जारी है। कंगना के बयान पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तल्ख टिप्पणी की है। इसके अलावा उन्होंने जमीन अधिग्रहण को लेकर भी अपनी राय रखी।

कंगना रनौत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि कंगना पब्लिक लाइफ में आ गई हैं, इसलिए उन्हें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। मंडी के लोगों ने इस तरह की बयानबाजी करने के लिए नहीं, अपनी समस्या हल करने के लिए चुना है। उन्हें इस तरह के वाहियात बयान देने से बचना चाहिए। भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस बयान को कंगना का निजी बयान कहकर पल्ला ना छुड़ाया जाए। उन्हें कंट्रोल करें या फिर पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएं।

बता दें कि भाजपा ने किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत के बयान से किनारा करते हुए उन्हें कड़ी फटकार लगाई थी। भाजपा ने बॉलीवुड अभिनेत्री के बयान को लेकर सोमवार को स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा था कि पार्टी कंगना रनौत के बयान से “असहमति व्यक्त करती है”। पार्टी ने नीतिगत विषयों पर उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी है और न ही वह इसके लिए अधिकृत हैं। भाजपा ने इसके साथ ही कंगना रनौत को कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में इस तरह का कोई भी बयान न देने की नसीहत भी दी।

जमीन अधिग्रहण को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रिव्यू मीटिंग में हमारे अधिकारी जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। एक-दो जगहों पर जमीन अधिग्रहण को लेकर समस्याएं हैं, जिनका समाधान जल्द ही निकाल लिया जाएगा। मैंने पहले ही इस मुद्दे पर एक पत्र लिखा था कि हमारे यहां कानून व्यवस्था का कोई मसला नहीं है। हमने अपनी जमीनों की कीमतों के अनुसार मुआवजे की मांग की थी। हमारी जमीनों की कीमत बिहार और अन्य कई राज्यों से ज्यादा है, इसलिए हमें उचित मुआवजा मिलना चाहिए।

इसके अलावा सीएम मान ने कहा, “प्यार से हमारी बात मान लो, तोहमतें लगाने पर हमारा गुस्सा करना बनता है।” इस दौरान उन्होंने दावा किया कि एनएचएआई के अधिकारी भी हमारे संपर्क में हैं।