बांग्लादेश की तरह लोग यहां भी पीएम मोदी के घर का करेंगे घेराव, कांग्रेस विधायक पाटिल का विवादित बयान

0
15

बेंगुलरु, 28 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस विधायक गुरुपदगौड़ा संगनगौड़ा पाटिल ने बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज से कुछ दिनों पहले बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के आवास का घेराव प्रदर्शनकारियों ने किया था, अगर यह सिलसिला यहां (भारत) भी जारी रहा, तो वो दिन दूर नहीं जब लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास का भी घेराव करेंगे। ऐसी स्थिति में मुझे लगता है कि बीजेपी को संभल जाने की जरूरत है, लेकिन इस पार्टी के नेता अपने रूख में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं चाह रहे हैं, जिस वजह से आज पार्टी की मौजूदा स्थिति ऐसी बनी हुई है।

कांग्रेस विधायक ने आगे कहा, “मौजूदा समय में जो स्थिति बनी हुई है, उसके लिए कोई और नहीं, बल्कि अमित शाह और पीएम मोदी जिम्मेदार हैं। इन्होंने हमेशा से ही लोगों के हितों को ताक पर रखते हुए अपनी राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति की दिशा में काम किया है। इन्हें कभी-भी देश की जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं रहा है। आलम यह है कि आज की तारीख में देश की जनता बीजेपी की शासन प्रणाली से तंग आ चुकी है। आखिर हमने ऐसे लोगों के हाथों में देश का नेतृत्व क्यों सौंप दिया, हमें इस पर विचार करने की जरूरत है।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे यह कहने में कोई हर्ज नहीं है कि इस देश के हालात अब बद से बदतर होते जा रहे हैं। अगर यह सिलसिला यूं ही जारी रहा तो वो दिन दूर नहीं है, जब लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास का भी ठीक उसी तरह से घेराव करेंगे, जैसे कि आज से कुछ दिनों पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का किया था।”

बता दें कि उन्होंने यह बयान सिद्धारमैया के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में दिया। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक बवाल तेज हो गया है। उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता का दौर शुरू हो गया था, जब आरक्षण को लेकर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन सत्ता विरोधी लहर में तब्दील हो गया। प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना के आवास का घेराव कर वहां हमला तक करने में कोई गुरेज नहीं किया। इसका नतीजा यह हुआ कि शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। इसके बाद, वे भारत पहुंची और यहां शरण की गुहार लगाई। इन घटनाओं के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले तेज हो गए। इसके बाद, भारत में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई। बीजेपी ने यहां तक आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हमले के मामले में कांग्रेस के नेता एक शब्द भी बोलने का नाम नहीं ले रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।