भोपाल : 12 जनवरी/ स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर छात्रों के लिए विशिष्ट वैचारिक सत्र का आयोजन किया गया जिसमें इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने अपने अनुभवों को साझा करते युवाओं को सफल करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस के इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि एनएसडीसी में जीएम- इंपेक्ट फाइनेंसिंग सोनल गुप्ता, भोपाल मैनेजमेंट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुनील भार्गव, मैग्नम ग्रुप में जीएम राजू पांडे, स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिट के कुलपति डॉ. अजय भूषण और कुल सचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपने वक्तव्य में सुनील भार्गव ने छात्रों से खुद को पहचानने और रियलाइज करने की बात पर जोर दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने अंदर सेल्फ कॉन्फीडेंस विकसित करना चाहिए, यह उनके सफल करियर की जर्नी में सबसे अधिक सहायक होगा। साथ ही उन्होंने समझाइश दी कि जो भी काम करें वह पूरी शिद्दत से करें, काम को बोझ मानकर करने से वह अपके करियर पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा। कार्यक्रम में सोनल गुप्ता ने एनएसडीसी द्वारा संचालित किए जा रहे कोर्सेज की जानकारी दी और छात्रों के लिए प्रदान किए जा रहे अवसरों से अवगत कराया। इसके बाद मैग्नम ग्रुप के राजू पांडे ने युवाओं को इंडस्ट्री ट्रेंड्स से परिचित कराते हुए इंटर्नशिप और स्किलिंग के महत्व बताया। साथ ही उन्होंने मैग्नम ग्रुप में ट्रेनिंग के लिए युवाओं को ऑफर भी प्रदान किया। कार्यक्रम में स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. अजय भूषण ने अपने वक्तव्य में युवाओं के लिए स्किलिंग के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि अपनी डिग्री के साथ छात्रों को इंडस्ट्री की जरूरत के अनुसार विभिन्न सर्टिफिकेशन के जरिए आवश्यक स्किल प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि युवा ही देश का भविष्य है और विश्व में वर्तमान में सबसे अधिक युवा भारत के पास हैं, यह अपने आप में एक बड़ा और अमूल्य संसाधन है। इसके बल पर हम देश को समृद्ध बना सकते हैं, परंतु छात्रों को अपने जिम्मेदारियों को समझते हुए आगे आना होगा।
स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. सितेश सिन्हा ने युवाओं को इस कार्यक्रम की सीख को आत्मसात करने की बात कही। उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए टीम और सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में इस दौरान एसजीएसयू के फैकल्टी ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन, फैकल्टी ऑफ साइंस और फ्यूचर स्किल्स एकेडमी के द्वारा शुरू किए जा रहे कोर्सेज को लॉन्च किया गया। साथ ही कार्यक्रम में स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी (एसजीएसयू) और रमन ग्रीन्स के बीच एमओयू हस्ताक्षर किए गए जिसके तहत एसजीएसयू का फैकल्टी ऑफ साइंस रमन ग्रीन्स के साथ जुड़कर मिलेट्स प्रोडक्शन एवं अन्य पहलुओं पर सहयोग करेगा। इस मौके पर एसजीएसयू की ओर से रजिस्ट्रार डॉ. सितेश कुमार सिन्हा एवं रमन ग्रीन्स की ओर से डायरेक्टर ए.के. सिंह मौजूद रहे।