मतदाता अपने मताधिकार का करें इस्तेमाल, सुरक्षा की गारंटी हमारी : एसएसपी

0
17

रामबन, 31 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में शांति-पूर्ण विधानसभा का चुनाव कराने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इसको लेकर एसएसपी रामबन ने विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की समीक्षा की।

रामबन एसएसपी कुलबीर सिंह केपीएस ने शनिवार को बैठक की। बैठक के दौरान, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा, परिवहन संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने चुनावों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारियों से समन्वित प्रयास की आवश्यकता पर जोर दिया।

उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र का महापर्व है। हम सभी मतदाताओं से अपील करते हैं कि वह घर से बाहर निकलें और अपने मत का इस्तेमाल करें। उन्हें घबराने की या फिर डरने की जरूरत नहीं। हम सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रहे हैं, जितनी जरूरत है, उससे ज्यादा सुरक्षा मुहैया करा रहे हैं। चुनाव है, इस में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को निरस्त करने के बाद यह पहला चुनाव है। यहां पर भाजपा, कांग्रेस सहित क्षेत्रीय पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर है। सभी दलों का दावा है कि वह जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार बना रहे हैं।

ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा का चुनाव होना है। राज्य में पहले चरण के मतदान के तहत 18 सितंबर को 24 सीटों पर चुनाव होना है। वहीं दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर को 26 सीटों पर और तीसरे चरण के तहत एक अक्टूबर को 40 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। मतगणना 8 अक्टूबर को होनी है।

चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं, जिनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं। यहां पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है। जबकि, कुल मिलाकर 20.7 लाख युवा मतदाता हैं, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष के बीच है।