इजरायल का दावा, हवाई हमले में मारा गया फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद का कमांडर

0
24

गाजा, 1 सितंबर (आईएएनएस)। इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने दावा किया है कि उसने मध्य गाजा पट्टी में हवाई हमला कर फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) के सेंट्रल कैंप ब्रिगेड कमांडर मुहम्मद कटरूई को मार गिराया है।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक आईडीएफ ने शनिवार को एक बयान में कहा कि कटरूई को संयुक्त अभियान में मारा दिया गया।

इजरायल की आतंरिक सुरक्षा मामलों की जिम्‍मेदारी संभालने वाली इंटेलिजेंस एजेंसी शिन बेत संग मिलकर आईडीएफ ने ऑपरेशन चलाया था।

आईडीएफ ने दावा किया कि कटरूई मध्य गाजा पट्टी से इजरायल की ओर रॉकेट हमले कराने में अहम भूमिका निभाता था और उसने ही इजरायली बलों के खिलाफ विभिन्न हमलों की योजना बनाई थी। बयान में कहा गया है कि वह पीआईजे के भीतर डिप्टी ब्रिगेड कमांडर और खुफिया अधिकारी सहित कई पदों पर था।

पीआईजे ने अभी तक इजरायल के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

इजरायल ने 7 अक्टूबर, 2023 से गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमला शुरू कर दिया है, जब हमास ने दक्षिणी इजरायल पर हमला किया था जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए थे।

गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इजरायली हमलों में मृतकों (फिलिस्तीनी ) की संख्या 40,691 तक पहुंच गई है।