शिमला, 2 फरवरी (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक केंद्र सोलन जिले के बद्दी में स्थित एक कॉस्मेटिक प्रोडक्ट निर्माण फैक्ट्री में लगी आग में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।
अधिकारियों ने कहा कि अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। दुर्घटनास्थल चंडीगढ़ से करीब 32 किमी दूर है।
उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने कहा कि फंसे हुए मजदूरों को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) की एक टीम के जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया है। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।”


