लखनऊ में चाट का आनंद लेती नजर आईं ईशा कोप्पिकर

0
21

मुंबई, 13 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर अपनी लखनऊ यात्रा के दौरान चाट का आनंद लेती नजर आईं।

पाक-कला की अपनी समृद्ध विरासत के लिए मशहूर लखनऊ में ईशा ने चाट खाई और इंस्टाग्राम पर इसका रील वीडियो शेयर किया।

ईशा के इंस्टाग्राम पर 11 लाख फॉलोअर्स हैं। वीडियो में वह नीले रंग की ड्रेस में दिख रही हैं। वह अपनी कार में बैठकर लखनऊ के विभिन्न प्रकार के स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ उठा रही हैं।

सबसे पहले ईशा ने लखनऊ की मशहूर बास्केट चाट का लुत्फ उठाया। वह कहती हैं, “हम बास्केट चाट खा रहे हैं और मैं लखनऊ में हूं।”

ईशा आगे पापड़ी चाट की एक प्लेट दिखाती हैं। इसके बाद वह आलू टिक्की की पर टूट पड़ती हैं। अभिनेत्री ने कहा: “यह आलू टिक्की है.. यह बहुत बढ़िया है… डीप फ्राई की गई है।”

क्लिप में आगे ईशा को दही के कबाब खाते देखा जा सकता है। उन्होंने कहा, “ये है यहां के दही के कबाब… ये हुई ना बात। अब लखनवी नवाबी खाने का मजा आया है।”

सबसे अंत में उन्होंने कुल्फी फालूदा खाया।

उन्होंने कहा, “यहां की कुल्फी, पेट भर गया लेकिन कितना भी खा लो, लेकिन एक कुल्फी फालूदा के लिए जगह है…।”

वीडियो का कैप्शन हिंदी में है: “लखनऊ में चाट नहीं खाया तो क्या खाया… लेकिन यात्री कृपया ध्यान दें, बस कितनी भी भरी हो कंडक्टर के लिए जगह तो रहती ही है”।

ईशा की शादी रेस्तरां मालिक टिम्मी नारंग से हुई थी। दोनों ने 2009 में शादी की थी, लेकिन नवंबर 2023 में आधिकारिक रूप से तलाक हो गया। उनकी एक बेटी है जिसका नाम रिआना है।

ईशा ने 1998 में तेलुगु कॉमेडी ड्रामा ‘चंद्रलेखा’ से मुख्य अभिनेत्री के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। कृष्णा वामसी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी और राम्या कृष्णा ने अभिनय किया।

उन्होंने 1998 में अगथियन द्वारा निर्देशित और सुनंदा मुरली मनोहर द्वारा निर्मित रोमांटिक फिल्म ‘काधल कविताई’ से तमिल में अपनी शुरुआत की। इस फिल्म में प्रशांत और कस्तूरी ने अभिनय किया था, जबकि मणिवन्नन और श्रीविद्या को मुख्य किरदारों के रूप में देखा गया था।

ईशा ने दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया है, जिसमें ‘एन स्वसा कात्रे’, ‘नेन्जिनिल’, ‘सूर्य वंश’, ‘ओ नन्ना नल्ले’, ‘प्रेमथो रा’, ‘हू अंथिया उहू अंथिया’, ‘नरसिम्हा’, ‘केशव’, ‘लूटी’, ‘कवच’ शामिल है।

उन्होंने साल 2000 में खालिद मोहम्मद द्वारा लिखित और निर्देशित क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘फिजा’ से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया। इसमें करिश्मा कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी, जबकि ऋतिक रोशन ने उनके आतंकवादी भाई और जया बच्चन ने उनकी मां की भूमिका निभाई थी।

सैंतालीस वर्षीय अभिनेत्री ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’, ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’, ‘पिंजर’, ‘दिल का रिश्ता’, ‘कयामत: सिटी अंडर थ्रेट’, ‘एलओसी कारगिल’, ‘कृष्णा कॉटेज’, ‘इंतकाम: द परफेक्ट गेम’, ‘क्या कूल हैं हम’, ’36 चाइना टाउन’, ‘सलाम-ए- इश्क: ए ट्रिब्यूट टू लव’, ‘एक विवाह… ऐसा भी’, ‘हैलो डार्लिंग’ और ‘लव यू लोकतंत्र’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।