खेजड़ली मेले में पहुंचीं डिप्टी सीएम दीया कुमारी

0
14

जोधपुर, 13 सितंबर (आईएएनएस)। राजस्थान सरकार में डिप्टी सीएम दीया कुमारी शुक्रवार को खेजड़ली मेले में शामिल होने के लिए पहुंचीं। उन्होंने कहा, ‘इस मेले में आना मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। लोगों ने पर्यावरण को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और उनके बलिदान को सम्मान देने के लिए ऐसे पवित्र कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।’

उन्होंने कहा, आज भी पर्यावरण की रक्षा करना महत्वपूर्ण है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसे लेकर जागरूक होने की जरूरत है।

दीया कुमारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया, आज जोधपुर में खेजड़ली धाम के विश्व प्रसिद्ध शहीदी मेले में भाग लेकर पर्यावरण की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले 363 वीर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर गुरु जंभेश्वर भगवान के नवनिर्मित मंदिर में दर्शन करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ।

खेजड़ली धाम, भारतीय परंपरा में पर्यावरण संरक्षण का सजीव उदाहरण है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मां अमृता देवी विश्नोई के नाम पर जाडन तक सड़क निर्माण की घोषणा की। खेजड़ली धाम को भी भव्य बनाने के पूरे प्रयास करने की बात कही।

बता दें कि प्रदेश की डिप्टी सीएम विशेष चार्टर विमान से जोधपुर आई थीं। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने भाजपा के वरिष्ठ नेता पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि हर साल की तरह इस साल भी इस मेले में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित अन्य शहरों से बिश्नोई समाज के लोग शहीद हुए पर्यावरण प्रेमियों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे।

बता दें कि पर्यावरण के साथ ही साथ पेड़ों को बचाने के लिए कई वर्षों पहले 363 लोगों ने अपनी कुर्बानी दी थी। हर साल इनकी याद में ही जोधपुर से 22 किलोमीटर दूर खेजड़ली गांव में 13 सितंबर को मेले का आयोजन होता है।