बगदाद, 16 सितंबर (आईएएनएस)। इराक के उत्तरी शहर किरकुक में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के तीन आतंकवादी मारे गए हैं। एक पुलिस सूत्र ने यह जानकारी दी।
इराकी सुरक्षाबलों ने रविवार को बगदाद से लगभग 250 किलोमीटर उत्तर में किरकुक के एक मोहल्ले में मोटरसाइकिल पर विस्फोटक बेल्ट पहने दो आईएस आतंकवादियों को घेर लिया।
यह जानकारी किरकुक के पुलिस अधिकारी सलाम अल-ओबैदी ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को दी।
अल-ओबैदी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दोनों आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि बाद में सुरक्षाबलों ने उसी इलाके में विस्फोटक बेल्ट पहने एक तीसरे आईएस आतंकवादी को भी मार गिराया।
साल 2017 में आईएस की हार के बाद से इराक में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है। हालांकि, आईएस के बचे हुए आतंकवादी शहरी केंद्रों, रेगिस्तानों और बीहड़ इलाकों में सक्रिए हैं। वे सुरक्षाबलों और नागरिकों के खिलाफ लगातार छापामार हमले कर रहे हैं।