फ्रीटाउन, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। सिएरा लियोन की राजधानी फ्रीटाउन में एक सात मंजिला इमारत के ढहने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। इसकी पुष्टि सिएरा लियोन की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी (एनडीएमए) ने की है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, एनडीएमए ने सोमवार को कहा कि मलबे से छह लोगों को बचा लिया गया। वहीं कई लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इमारत का इस्तेमाल आवासीय और व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जाता था।
एनडीएमए और अन्य भागीदार ढही हुई इमारत के नीचे फंसे अधिक से अधिक पीड़ितों को निकालने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं।
एनडीएमए अधिकारियों ने आपदा के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
एनडीएमए की महानिदेशक ब्रिमा सेसे ने अयोग्य ठेकेदारों और घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल से जुड़े जोखिमों के बारे में जनता में जागरूकता बढ़ाने के लिए एजेंसी की प्रतिबद्धता की पुनः पुष्टि की।