सीपीसी का इतिवृत्त शीर्षक किताब प्रकाशित

0
19

बीजिंग, 29 सितंबर (आईएएनएस)। नए चीन की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सीपीसी की केंद्रीय समिति की अनुमति में पार्टी इतिहास और साहित्य अनुसंधान संस्थान द्वारा संपादित चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का इतिवृत्त (नव लोकतांत्रिक क्रांति काल) रविवार को पूरे देश में जारी किया गया।

बताया जाता है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के इतिवृत्त (नव लोकतांत्रिक क्रांति काल) शीर्षक किताब में नव लोकतांत्रिक क्रांति काल के दौरान राजनीति, सेना, अर्थव्यवस्था, संस्कृति, समाज, विदेशी संबंध और पार्टी निर्माण समेत विभिन्न क्षेत्रों में सीपीसी के महत्वपूर्ण कार्यों का वर्णन किया गया है।

किताब के कुछ 29 खंड हैं, जिसमें वर्ष 1921 से 1949 तक प्रति वर्ष एक खंड शामिल हैं। किताब में 90 लाख से अधिक शब्द हैं, जो अब तक सीपीसी के इतिहास के विषय पर सबसे महान कालानुक्रमिक कार्य हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)