दक्षिण कोरिया : सरकारी एजेंसियों ने तूफान क्रैथॉन को लेकर की बैठक, दिए निर्देश

0
17

सियोल, 29 सितंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के आंतरिक मंत्रालय ने रविवार को संबंधित एजेंसियों के साथ तूफान ‘क्रैथॉन’ के मद्देनजर तैयारियों पर चर्चा की।

आंतरिक मंत्री ली सांग-मिन ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने तूफान क्रैथॉन के संबंध में आपातकालीन योजनाओं और सुरक्षा उपायों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि तूफान से इस सप्ताह दक्षिणी द्वीप जेजू और अन्य दक्षिणी क्षेत्रों तथा पूर्वी प्रांत गैंगवोन को प्रभावित करने की आशंका है।

कोरिया मौसम विज्ञान प्रशासन ने कहा कि तूफान बुधवार को ताइपे के पास से गुजरेगा तथा इसकी अधिकतम गति 37 मीटर प्रति सेकंड होगी तथा यह 320 किलोमीटर के दायरे में फैलेगा तथा गुरुवार को दक्षिण कोरिया पर अपना प्रभाव डालना शुरू कर देगा।

आंतरिक मंत्रालय ने प्रशासकों, पुलिस और अग्निशमन अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे संवेदनशील क्षेत्रों की पहले से पहचान करें तथा आवश्यकतानुसार वहां से निवासियों को बाहर निकालें। साथ ही उन्होंने क्षेत्रों की भी गहन जांच के आदेश दिए, जो पहले भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो चुके थे।

देशभर में अगले सप्ताह दो दिन की सरकारी छुट्टी होने वाली है। मंगलवार को सशस्त्र सेना दिवस और गुरुवार को राष्ट्रीय स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इसलिए आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि स्थानीय अधिकारियों को एक सुदृढ़ आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली स्थापित करनी होगी।

ली ने कहा कि लोगों को मौसम के आगामी पूर्वानुमान पर नजर रखनी चाहिए तथा जब उनका क्षेत्र तूफान के प्रभाव में हो तो बाहर जाने से बचना चाहिए।