हरियाणा विधानसभा चुनाव: ‘पहले मतदान, फिर कोई काम’, मतदाताओं की खास अपील

0
17

चंडीगढ़, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। मतदाता उत्साह और हर्ष के साथ पोलिंग बूथ पहुंच अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। सबके अपने-अपने मुद्दे हैं। कोई विकास, तो कोई शिक्षा, तो कोई स्वास्थ्य तो कोई महिला सुरक्षा के मुद्दे को अहम बता रहा है।

मतदाता राजकुमार धनेजा ने कहा, “मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहूंगा। सिर्फ इतना ही कहूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग मतदान करें। पांच साल बाद यह मौका आता है। यह हमारे लिए त्यौहार का समय है। जिस तरह से हम दिवाली, होली मनाते हैं, ठीक उसी तरह से इसे भी एक त्यौहार की तरह मनाए। इसके अलावा, सुरक्षा की भी विशेष व्यवस्था है। वैसे तो हमारे यहां हमेशा से ही शांतिपूर्ण मतदान होते हुए आए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी हमने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हुए हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे।”

फर्स्ट टाइम वोटर मुकिम ने कहा, “मैं पहली बार मतदान करने जा रहा हूं। इसे लेकर मेरे मन में उत्साह और हर्ष का भाव है। मैं अन्य लोगों से भी बड़ी संख्या में मतदान की अपील कर रहा हूं। प्रदेश में कई ऐसे मुद्दे हैं, जिन्हें लेकर आप लोग मतदान कर सकते हैं। पांच साल बाद यह मौका आता है, जब प्रदेश के लोग मतदान करते हैं।”

मतदाता बंटी गुर्जर ने सही नेता के चुनाव को अहम बताया। उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए एक पावन त्योहार है। आजादी के बाद से लेकर हम सभी लोग एक लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत अपने नेता को चुनते हुए आ रहे हैं। मैं सभी लोगों से अपील करना चाहूंगा कि वो बड़ी संख्या में अपने घरों से बाहर निकलकर मतदान करें। पांच साल बाद हमें मौका मिलता है, जब हम अपने नेता का चयन करते हैं। मैं सभी लोगों से खास अपील करना चाहूंगा कि आप एक ऐसे नेता का चयन करे, जो आपके हितों का विशेष ख्याल रखे।”

मतदाता वृंदा चौधरी ने कहा, “मैं मतदान करके आई हूं। मुझे बहुत अच्छा लगा है। मैंने एक ऐसे नेता का चयन करने का फैसला किया है, जो कि प्रदेश का विकास करें।”