तेल अवीव, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने 7 अक्टूबर हमले की पहली बरसी पर फिलिस्तीनी आतंकी ग्रुप हमास को ‘शैतानी हत्यारा’ करार दिया। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “एक समृद्ध क्षेत्र को शैतानी हत्यारों ने नुकसान पहुंचाया, उनकी नजर केवल एक ही चीज पर थी – इजरायल का विनाश और विनाश।”
गैलेंट ने कहा कि पिछले साल से वे लगातार उन लड़ाकों से मिलते रहे हैं जो देश की रक्षा में डटे हैं। उन्होंने कहा, “जब मैं उनकी आंखों में देखता हूं, तो मुझे दृढ़ संकल्प और उम्मीद दिखाई देती है, वही उम्मीद जो अनादि काल से यहूदी लोगों के साथ रही है।
इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा, “आज, पहले से कहीं ज्यादा, हम मातृभूमि की रक्षा के लिए हर जरूरी काम करने, अपने प्रियजनों, शहीद साथियों की विरासत के योग्य बनने के लिए गहरी प्रतिबद्धता रखते हैं।”
7 अक्टूबर, 2023 का हमला इजरायल के लिए बड़ा झटका था। होलोकॉस्ट के बाद एक ही दिन में यहूदी लोगों पर हुआ यह सबसे घातक हमला था। इसमें करीब 1200 इजरायलियों की मौत हो गई जबकि 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया था। माना जाता है कि 100 से अधिक अब भी गाजा में है। इजरायल लगातार इन बंधकों की रिहाई की कोशिशों में लगा है।
गैलेंट ने कहा कि ‘बंधक बनाए गए लोगों को घर लाने के लिए सबकुछ करना, घायलों को सहारा देना, शहीदों के जीवन और मृत्यु की कहानी को याद रखना’ उनका कर्तव्य है।
रक्षा मंत्री ने कहा, “अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में जितना समय लगेगा, उतने समय तक हम काम जारी रखेंगे।”
इससे पहले इजरायली सेना ने दावा किया कि ‘7 अक्टूबर हमले’ की पहली बरसी पर हमास ने इजरायल पर बड़े हमले की योजना बनाई थी जिसे नाकाम कर दिया गया। इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के मुताबिक फिलिस्तीनी आतंकी ग्रुप की प्लानिंग सोमवार को इजरायल पर रॉकेटों की बौछार करने की थी।
आईडीएफ के मुताबिक हमास की योजना की जानकारी मिलने के बाद ‘एक तत्काल खतरे को विफल कर दिया गया।’
फोर्सेज ने बताया कि लड़ाकू विमानों ने सुबह 6:30 बजे से कुछ समय पहले (जब हमास ने रॉकेट दागने की योजना थी) गाजा में कई रॉकेट लॉन्चरों और सुरंगों पर हमला किया।
हालांकि आईडीएफ ने कहा कि हमास चार रॉकेट दागने में कामयाब रहा, जिनमें से तीन को रोक दिया गया, जबकि चौथा रॉकेट खुले इलाके में गिरा।
पिछले साल 7 अक्टूबर के हमले के बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी और गाजा पट्टी में सैन्य ऑपरेशन शुरू किया। इजरायली हमलों की वजह से गाजा में बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ।
अलजजीरा की सोमवार की एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 2023 से अब तक गाजा में इजरायली हमलों में कम से कम 41,870 लोग मारे गए हैं और 97,166 घायल हुए हैं। गाजा में इजरायल का सैन्य अभियान जारी है।
इस बीच पिछले कई दिनों से इजरायल, लेबनान में भारी हवाई हमले कर रहा है। उसका कहना है कि इस कार्रवाई में हिजबुल्लाह के सदस्यों और ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है। इसके साथ ही यहूदी राष्ट्र ने लेबनान में ‘सीमित’ जमीनी सैन्य अभियान भी शुरू किया है।
इजरायली हमलों के कारण लेबनान में भी भारी तबाही हुई है। लेबनान में विस्थापित लोगों की कुल संख्या लगभग 12 लाख हो गई। यह जानकारी लेबनानी मंत्रिपरिषद की डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट यूनिट ने अपनी एक रिपोर्ट में दी।