‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से चमकी मोना सिंह, आमिर खान की मां बनकर बटोरी सुर्खियां

0
10

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। कद-काठी में ‘सिक्स पैक’ वाले लड़कों को भी पीछे छोड़ देने वाली मोना सिंह की खूबसूरती भी कम नहीं। चाहे बात लुक्स की हो, स्टाइल या एक्टिंग ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’!

अगर आपको लोकप्रिय टीवी शो ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ याद है तो आपको इस किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस मोना सिंह भी याद होगी। आंखों पर मोटा चश्मा, कॉन्फिडेंस की कमी और एक सेक्रेटरी की जिम्मेदारी, कुछ ऐसा किरदार था मोना का।

भले ही वह देखने में झल्ली से लगती हों, लेकिन उनकी एक्टिंग इतनी दमदार थी कि जिसने भी यह शो देखा, वह उनकी अदाकारी का कायल हो गया।

मोना सिंह 8 अक्टूबर को अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर का आगाज तो टीवी एक्टर के तौर पर किया मगर उन्हें वहां मिली सफलता की वजह से कई बड़ी फिल्में भी उनकी झोली में आई।

मोना सिंह को पहला ब्रेक साल 2003 में आए टीवी शो ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से मिला। उनके निभाए किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। इसके बाद उन्होंने रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का पहला सीजन जीता। यही नहीं, वह बाद में ‘फेमिना मिस इंडिया’ और ‘झलक दिखला जा 2’ को होस्ट करती नजर आईं। साल 2008 में आए ‘एक खिलाड़ी एक हसीना’ भी जीता।

साल 2009 आते-आते मोना सिंह की बॉलीवुड में भी एंट्री हो गई। उन्होंने राजकुमार हिरानी की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 3 इडियट्स (2009) में सहायक भूमिका निभाई। उनके किरदार को दर्शकों ने पसंद किया। इस दौरान मोना ने कई और भी फिल्मों में सहायक भूमिका निभाई। उन्होंने अपने करियर के दौरान लाल सिंह चड्ढा और मुंज्या जैसी फिल्में की। उन्होंने फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान की मां की भूमिका निभाई थी। साथ ही वह वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’ और ‘काला पानी’ में भी अहम किरदार में नजर आईं।

‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ में निभाए अपने किरदार की वजह से पहचान बनाने वाली मोना सिंह हिंदी टेलीविजन की सबसे अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो गई। साल 2012 में उन्हें फोर्ब्स इंडिया की 100 सेलिब्रिटी की लिस्ट में शामिल किया गया था।

एक सिख परिवार में जन्मीं मोना सिंह ने 27 दिसंबर, 2019 को एक पारंपरिक सिख समारोह में फिल्म निर्माता श्याम राजगोपालन से शादी की थी। वह 13 महीने तक सोनी एंटरटेनमेंट चैनल की ब्रांड एंबेसडर भी रहीं।