किश्तवाड़ सीट जीतने वाली शगुन परिहार का दावा, बनेगी भाजपा सरकार

0
11

डोडा, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस के गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने के बावजूद किश्तवाड़ विधानसभा सीट से जीतने वाली भाजपा प्रत्याशी शगुन परिहार ने बुधवार को दावा किया कि केंद्र शासित प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनेगी।

एनसी-कांग्रेस गठबंधन के खाते में 49 सीटें आई हैं जबकि भाजपा 29 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इसमें एक सीट ऐसी भी है जिसे भाजपा ने महज 521 वोटों से जीता है। किश्तवाड़ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शगुन परिहार ने जीत हासिल की है। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रत्याशी सज्जाद अहमद किचलू को 521 वोटों से हराया है। वह भाजपा की तरफ से जीतने वालों में अकेली महिला हैं।

किश्तवाड़ विधानसभा से जीत हासिल करने वाली शगुन परिहार ने बुधवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा, “भाजपा मुझे आगे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे पूरी ईमानदारी के साथ उठाऊंगी। मेरा एक ही उद्देश्य है कि मैं लोगों की समस्या का समाधान कर सकूं। मेरे लिए पहली प्राथमिकता सुरक्षा रहेगी। मैं नहीं चाहती हूं कि जिस तरीके से हमारा घर उजाड़ा गया, वह घटना किसी ओर के साथ हो। किश्तवाड़ में सुरक्षा के मुद्दे हैं, उन्हें सुलझाना है। किश्तवाड़ एक सुंदर क्षेत्र है। एक समय में यह आतंकवाद का हब बना हुआ था। हमारी कोशिश रहेगी कि यह आतंकवाद हब से हटकर टूरिज्म हब बने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘डबल इंजन’ की पॉलिसी के साथ काम करेंगे।”

यह पूछे जाने पर कि चुनाव जीतने के बाद किसी तरह की कोई धमकी भरा कॉल तो नहीं आया, परिहार ने कहा, “जब हम छोटे थे तब से ही धमकियां मिलती रही हैं। बाकी हम किसी की धमकियों से डरने वाले नहीं है। हमारी पार्टी ने हम पर विश्वास जताया है और यहां की जनता ने उस विश्वास को जीत दिलाई है। मैं जब तक जिंदा हूं मैं अपने लोगों के लिए हर काम करने का पूरी कोशिश करूंगी।”

भाजपा के बहुमत से चूकने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “अभी सरकार तो बनी ही नहीं है। सरकार भाजपा नहीं बना सकती यह कहना अभी ठीक नहीं होगा क्योंकि मुझे विश्वास है कि भाजपा की सरकार बनेगी।”