मणिपुर के जिरीबाम जिले में उग्रवादी हमला, कोई हताहत नहीं

0
7

इंफाल, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। मणिपुर के जिरीबाम जिले में शनिवार को एक ताजा हमले में संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने एक गांव के पुलिस थाने के पास बंदूक और बम से हमला किया।

इम्फाल में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन के आसपास कुकी उग्रवादियों के हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।

उन्होंने कहा, “हथियारबंद उग्रवादियों ने बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन और आस-पास के गांवों को निशाना बनाकर अत्याधुनिक हथियारों से गोलीबारी की और बम भी फेंके।”

अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और मणिपुर पुलिस के जवानों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, इससे दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी हुई।

सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बीच अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं।

गोलीबारी शुरू होने के तुरंत बाद बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों सहित ग्रामीणों को सुरक्षा के तहत सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।

घने जंगलों से घिरा पहाड़ी बोरोबेकरा गांव जिरीबाम जिला शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित है।

दक्षिणी असम से सटे मिश्रित आबादी वाले जिरीबाम जिले में इस साल हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं। हालांकि पिछले साल मई से पूर्वोत्तर राज्य के कई जिलों में जातीय हिंसा भड़कने के बाद भी जिला शांतिपूर्ण दिख रहा था।

शनिवार को हुआ यह आतंकवादी हमला 15 अक्टूबर को नई दिल्ली में युद्धरत मैतेई और कुकी-जो समुदायों के विधायकों के बीच हुई बैठक के पांच दिन बाद हुआ। इस बैठक में नागा विधायक भी शामिल हुए।

मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के 17 महीने बाद गृह मंत्रालय ने तीनों प्रमुख समुदायों मैतेई, कुकी और नागा के साथ पहली बैठक की, ताकि लंबे समय से जारी संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान निकाला जा सके।

सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय के तहत खुफिया ब्यूरो द्वारा बुलाई गई बैठक में मैतेई, कुकी और नागा समुदायों के करीब सात मंत्रियों और 13 विधायकों ने हिस्सा लिया।