शिमला में हुए भूस्खलन में बिहार के दो मजदूरों की मौत

0
83

शिमला, 6 फरवरी (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के बाहरी इलाके अश्वनी खड्ड में मंगलवार को हुए भूस्खलन में बिहार के दो मजदूरों की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मृतक राकेश (31) और राजेश (40) भूस्खलन के समय एक स्टोन क्रशर के पास झोपड़ियों में सो रहे थे और जिंदा दफन हो गए।

शवों को मलबे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने घटनास्थल का दौरा किया और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया।

घायलों को अस्पताल भेजा गया है।