Tuesday, April 29, 2025
Home Blog

नेहा हिरेमठ मर्डर केस : एक साल बाद ट्रायल शुरू, अगली सुनवाई तीन मई को

0

कोलकाता, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। हुबली-धारवाड़ महानगर कांग्रेस नेता निरंजन हिरेमठ की बेटी नेहा हिरेमठ की हत्या के मामले में एक साल बाद ट्रायल शुरू हो गया। यह सुनवाई हुबली के प्रथम अतिरिक्त जिला न्यायालय में जज परमेश्वर प्रसन्ना की अध्यक्षता में की गई।

इस बहुचर्चित मामले में नेहा के पक्ष से वरिष्ठ अधिवक्ता महेश वैद्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश हुए, जबकि आरोपियों की ओर से कानूनी सेवा आयोग द्वारा नियुक्त अधिवक्ता मौजूद रहे। वहीं, मुख्य आरोपी फैयाज ने वरिष्ठ अधिवक्ता जेडआर मुल्ला की ओर से पैरवी स्वीकार करने से इनकार कर दिया, जिससे अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख तीन मई तय कर दी।

पिछले साल 18 अप्रैल को हुबली स्थित बीवीबी कॉलेज कैंपस में यह घटना हुई थी, जब पूर्व सहपाठी फैयाज ने कथित तौर पर नेहा हिरेमठ की चाकू से 27 बार वार कर निर्मम हत्या कर दी थी। बताया जाता है कि नेहा ने आरोपी के प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, जिससे गुस्से में आकर आरोपी ने यह कदम उठाया। यह मामला कर्नाटक भर में व्यापक आक्रोश और शोक का विषय बना था। अब जब मामला अदालत में पहुंचा है, तो पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद में है।

नेहा के पिता निरंजन हिरेमठ ने कहा कि ट्रायल शुरू होने से उन्हें कुछ राहत मिली है, लेकिन अब उनका प्रयास इस मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में स्थानांतरित कराने का है, ताकि तीन से छह महीने में मामले का निपटारा हो सके। उन्होंने राज्य सरकार से अपील की है कि वह इस केस को प्राथमिकता दे और सुनिश्चित करें कि सभी कानूनी प्रक्रियाएं निष्पक्षता से पूरी हों। उन्होंने भरोसा जताया कि न्यायपालिका से उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा क्योंकि उनके पास पर्याप्त साक्ष्य और गवाह मौजूद हैं।

नेहा के वकील राघवेंद्र ने भी बताया कि अदालत में पहले दिन आरोपी की गैरमौजूदगी और वकील बदलने की प्रक्रिया के चलते सुनवाई टाल दी गई, लेकिन आगे की सुनवाई में ट्रायल की प्रक्रिया तेज की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि वकीलों का संघ पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग देगा और न्याय दिलाने के लिए पूरी कोशिश की जाएगी।

पुणे के करंदी में अनधिकृत टायर दुकान में भीषण आग, 7-8 दुकानें जलकर खाक

0

पुणे, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के पुणे जिले के शिरूर तालुका के करंदी गांव में चाकण-शिक्रापूर मार्ग पर स्थित एक अनधिकृत टायर दुकान में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई। यह आग इतनी भयानक थी कि उसकी चपेट में आसपास की 7-8 दुकानें और ठेले भी आ गए, जिससे इलाके में भारी अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टायर की दुकान में पुराने टायरों को जलाकर प्रोसेसिंग की जा रही थी। यह पूरी प्रक्रिया बिना किसी सरकारी अनुमति के चल रही थी और यह दुकान पूरी तरह से अनधिकृत थी। आग लगने के बाद इलाके में धुएं का गुबार फैल गया और लोग अपनी दुकानों और सामानों को बचाने के लिए दौड़ पड़े।

प्रचंड गर्मी और तेज हवा के कारण फायर ब्रिगेड की टीम को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं और लगातार प्रयास जारी है। प्रशासन ने घटना का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

इससे पहले मुंबई के बांद्रा के लिंकिन रोड पर लिंक स्क्वायर मॉल में क्रोमा शोरूम में आग लग गई थी। आग लगने से शोरूम को बड़ा नुकसान हुआ। आग सुबह चार बजे लगी। आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग लगने के बाद पूरे इलाके में धुआं फैल गया।

आग लगने की इस घटना पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी ने फायर ब्रिगेड की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में इस घटना को फायर ब्रिगेड की लापरवाही का नतीजा बताया और कहा कि समय पर सही उपकरणों का इस्तेमाल न होने से छोटी सी आग ने विकराल रूप ले लिया। जीशान ने इस मुद्दे को एनसीपी नेता अजित पवार, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के सामने उठाने की बात कही। जीशान सिद्दीकी ने बताया कि उन्हें सुबह 4 बजे आग की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड ने इसे हल्के में लिया। काला धुआं उठ रहा था, फिर भी फायर ब्रिगेड ने समय पर उपकरण नहीं मंगवाए। जब उपकरण आए, तब भी कर्मचारियों को उनका इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई।

आईआरसीटीसी की ‘चार धाम यात्रा’ 27 मई से, भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन से करें आध्यात्मिक यात्रा

0

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी एक बार फिर से आध्यात्मिक यात्रा के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए ‘चार धाम यात्रा’ शुरू करने जा रही है। यह विशेष यात्रा 27 मई से दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी।

भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन द्वारा संचालित यह यात्रा 16 रात और 17 दिन की होगी, जिसमें श्रद्धालु चार धाम – बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम और द्वारकाधीश के दर्शन करेंगे। यह ट्रेन यात्रा बद्रीनाथ धाम के खुलने के बाद मई के अंतिम सप्ताह में शुरू की जा रही है। यात्रा के दौरान श्रद्धालु बद्रीनाथ के चरण में बद्रीनाथ मंदिर, माणा गांव (चीन सीमा के पास), नरसिंह मंदिर और जोशीमठ (बद्री विशाल का शीतकालीन निवास), ऋषिकेश जाएंगे। पुरी के चरण में जगन्नाथ मंदिर, पुरी समुद्र तट, कोणार्क सूर्य मंदिर और चंद्रभागा समुद्र तट ले जाया जाएगा।

रामेश्वरम के चरण में रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडी शामिल हैं जबकि द्वारका के चरण में द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और बेट द्वारका स्थलों के दर्शन होंगे।

इसके अलावा यात्री काशी (काशी विश्वनाथ), पुणे (भीमाशंकर) और नासिक (त्र्यंबकेश्वर) के ज्योतिर्लिंग मंदिरों के भी दर्शन करेंगे।

कुल मिलाकर इस यात्रा में लगभग 8,425 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में एसी प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी की बोगियां हैं। दो शानदार डाइनिंग रेस्टोरेंट, आधुनिक रसोईघर, एसी प्रथम और द्वितीय श्रेणी में शावर क्यूबिकल्स, जैव-शौचालय से युक्त वॉशरूम, फुट मसाजर, हर कोच में सीसीटीवी और सुरक्षा गार्ड की सुविधा है।

यह यात्रा एक ऑल-इन्क्लूसिव पैकेज है जिसकी शुरुआती कीमत प्रति व्यक्ति 1,35,870 रुपए है। इस पैकेज में एसी ट्रेन यात्रा, 3-स्टार होटलों में आवास, ट्रेन और यात्रा के दौरान शाकाहारी भोजन, वातानुकूलित वाहनों में स्थानांतरण और दर्शन (पर्वतीय क्षेत्रों को छोड़कर), यात्रा बीमा, आईआरसीटीसी के टूर मैनेजर/एस्कॉर्ट की सेवा शामिल है।

इस विशेष ट्रेन में कुल 150 सीटें उपलब्ध हैं, जो “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर बुक की जा सकती हैं। श्रद्धालुओं के लिए यह यात्रा न केवल धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि देश की सांस्कृतिक विविधता का अद्भुत अनुभव भी कराती है।

पहली तिमाही में बड़े चीनी सांस्कृतिक उद्यमों के राजस्व में 6.2% की वृद्धि

0

बीजिंग, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पहली तिमाही में, बड़े चीनी सांस्कृतिक उद्यमों और संबंधित उद्योगों की परिचालन आय 33 खरब 93 अरब 90 करोड़ युआन रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 6.2% की वृद्धि रही और विकास दर 2024 के पूरे वर्ष की तुलना में 0.2 प्रतिशत अधिक थी। सांस्कृतिक उद्यमों का विकास स्थिर और बढ़ रहा है।

उद्योग प्रकारों के संदर्भ में, सांस्कृतिक विनिर्माण उद्योग ने 9 खरब 41 अरब 70 करोड़ युआन की परिचालन आय हासिल की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 1.6% की वृद्धि है। सांस्कृतिक थोक और खुदरा उद्योग ने 5 खरब 95 अरब 30 करोड़ युआन की परिचालन आय हासिल की, जो 3.3% की वृद्धि है। सांस्कृतिक सेवा उद्योग ने 18 खरब 56 अरब 90 करोड़ युआन का परिचालन राजस्व हासिल किया, जो 9.7% की वृद्धि है।

चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के सामाजिक विज्ञान और संस्कृति विभाग के वरिष्ठ सांख्यिकीविद् जांग फुंग ने कहा कि पहली तिमाही में, सांस्कृतिक सेवाओं ने बड़े सांस्कृतिक उद्यमों की परिचालन आय का 54.7% हिस्सा लिया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 1.7 प्रतिशत अंकों की वृद्धि थी और सभी बड़े सांस्कृतिक उद्यमों की परिचालन आय की वृद्धि में इसकी योगदान दर 83% थी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

मध्य प्रदेश सरकार ने तबादला नीति को दी मंजूरी

0

भोपाल, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार की कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को कर्मचारियों के हित में एक बड़ा फैसला हुआ। कैबिनेट ने तबादला नीति को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही विभागवार तबादला नीति बनाई जा सकेगी।

राज्य कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक पर सभी की नजर थी, क्योंकि पिछली बैठक के समय मुख्यमंत्री ने यह संकेत दिए थे कि तबादला नीति अगली बैठक में आएगी और एक से 30 मई तक कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले होंगे।

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बैठक में तबादला नीति को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही विभाग अपनी अलग तबादला नीति बना सकेंगे और स्वैच्छिक तबादले भी हो सकेंगे।

कैबिनेट की बैठक में तबादला नीति को मंजूरी देते हुए यह भी तय किया गया है कि मंत्री और प्रभारी मंत्री तबादले कर सकेंगे। कर्मचारियों की संख्या के आधार पर तबादलों का प्रतिशत भी तय किया गया है।

वर्तमान में पराली जलाने की बड़ी शिकायतें आ रही हैं। इस मामले में सरकार ने सख्त निर्णय लिया है। तय किया गया है कि अगर कोई किसान पराली जलाएगा तो किसान सम्मान निधि एक साल के लिए रोक दी जाएगी और अगले साल उपज खरीदी नहीं जाएगी। इससे किसानों को नुकसान से बचना होगा।

इसके अलावा शासकीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की किस्त देने के मुख्यमंत्री के फैसले पर कैबिनेट ने अनुसमर्थन दिया है। अब कर्मचारियों को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा, जो केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाले भत्ते के बराबर हो गया है।

राज्य सरकार का ग्रीन एनर्जी पर जोर है। सरकार ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की बिजली की मांग को ध्यान में रखते हुए प्लान तैयार किया है। चंबल में तीन हजार मेगावाट का प्लांट लगाया जाएगा।

केंद्र सरकार की यूनिफाइड पेंशन योजना (यूपीएस) के लिए छह अधिकारियों की कमेटी बनी है। यह कमेटी कर्मचारियों के लिए वैकल्पिक रूप पेंशन स्कीम का प्रस्ताव तैयार करेगी।

डस्टलिक 2025 : सेना ने आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने का किया अभ्यास

0

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत और उज्बेकिस्तान की सेनाओं ने आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने वाला अभ्यास ‘डस्टलिक 2025’ किया है। अभ्यास ‘डस्टलिक’ अर्ध-शहरी परिवेश में आतंकवादी खतरों का निर्णायक रूप से मुकाबला करने पर केंद्रित रहा।

भारत और उज्बेकिस्तान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास डस्टलिक का यह छठा संस्करण था, जो पुणे के औंध में आयोजित किया गया। इस अभ्यास में आतंकवादियों व उनके ठिकानों पर छापेमारी, खोज और आतंकवादी ठिकाने नष्ट करने वाले अभियान शामिल रहे।

इस अभ्यास में आतंकवादियों से निपटने के लिए हवाई सेना सहित गोलाबारी का उपयोग भी शामिल रहा। अभ्यास के दौरान सेना और वायु सेना के विशेष बलों ने एक हेलीपैड का प्रबंध किया। यह हेलीपैड आगे के संचालन के लिए माउंटिंग बेस के रूप में उपयोग किया गया। यहां निरंतर संयुक्त अभियानों के लिए बटालियन स्तर पर एक संयुक्त संचालन केंद्र की स्थापना भी की गई।

अभ्यास डस्टलिक अर्ध-शहरी परिवेश में आतंकवादी खतरों का निर्णायक रूप से मुकाबला करने के लिए दोनों सेनाओं के अटूट संकल्प और परिचालन तत्परता को रेखांकित करता है। यह कठोर अभ्यास और सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान के माध्यम से विकसित संयुक्त क्षमताएं एक दुर्जेय निवारक हैं। भारतीय सेना और उज्बेकिस्तान की सेना एकजुट है और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए किसी भी चुनौती को बेअसर करने के लिए तैयार है।

संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘डस्टलिक’ पुणे में हुआ। इस अभ्यास में आधुनिकतम हथियारों और उपकरणों का उपयोग किया गया। खासतौर पर अभ्यास में ड्रोन की तैनाती की गई। मानव रहित विमान से निपटने के उपाय भी इस अभ्यास में किए गए। वायु सेना अशांत क्षेत्रों में सैन्य बलों को सक्रिय बनाए रखने के लिए रसद सहायता पहुंचाने के अभ्यास में शामिल हुई।

इसके अतिरिक्त, हेलीकॉप्टरों का उपयोग भी इस संयुक्त युद्धाभ्यास का हिस्सा था। हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल टोही और निगरानी के लिए किया गया। विशेष हेलीबोर्न ऑपरेशन (एसएचबीओ), आतंकवादी ठिकाने में छोटी सैन्य टीमों के प्रवेश और निकासी (एसटीआईई) के लिए भी हेलीकॉप्टर का उपयोग किया गया। इसके अलावा भी अन्य संबंधित मिशनों के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग किया गया। भारत और उज्बेकिस्तान के इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में 60 सैन्य कर्मियों की भारतीय टुकड़ी का प्रतिनिधित्व जाट रेजिमेंट ने किया। इनके साथ ही भारतीय वायुसेना की एक बटालियन भी यहां भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थी।

उज्बेकिस्तान की टुकड़ी का प्रतिनिधित्व उज्बेकिस्तान सैन्य कर्मियों द्वारा किया गया। भारत और उज्बेकिस्तान बारी-बारी संयुक्त अभ्यास डस्टलिक वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करते हैं। पिछला संस्करण अप्रैल 2024 में उज्बेकिस्तान के तरमेज शहर में आयोजित किया गया था। अब इस अभ्यास का छठा संस्करण भारत में हुआ है।

न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई होंगे देश के अगले सीजेआई, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दी जानकारी

0

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। यह जानकारी केंद्रीय विधि एवं न्याय तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, “भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई को भारत का अगला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया जाता, उनकी न‍ियुक्‍त‍ि 4 मई, 2025 से प्रभावी होगी।”

जस्टिस गवई का कार्यकाल छह महीने दस दिन का होगा और वे 23 नवंबर 2025 को सेवानिवृत्त होंगे। वे देश के दूसरे दलित मुख्य न्यायाधीश होंगे। उनसे पहले जस्टिस के. जी. बालाकृष्णन इस पद पर आसीन रहे थे।

उच्चतम न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार, न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई का जन्म 24 नवंबर 1960 को महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ। उन्होंने 16 मार्च 1985 को वकालत की दुनिया में कदम रखा और शुरुआत में दिवंगत राजा एस. भोंसले, जो पूर्व महाधिवक्ता और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रह चुके हैं, उनके साथ कार्य किया। वर्ष 1987 से 1990 तक उन्होंने बॉम्बे उच्च न्यायालय में स्वतंत्र वकालत की, और इसके बाद मुख्य रूप से नागपुर पीठ के समक्ष विभिन्न मामलों की पैरवी करते रहे।

संवैधानिक और प्रशासनिक कानून उनके प्रमुख क्षेत्र रहे हैं। वे नागपुर नगर निगम, अमरावती नगर निगम और अमरावती विश्वविद्यालय के स्थायी वकील रहे हैं। इसके अलावा एसआईसीओएम, डीसीवीएल जैसे स्वायत्त निकायों और विदर्भ क्षेत्र की नगर परिषदों के लिए भी वे नियमित रूप से अदालत में पेश होते रहे। अगस्त 1992 से जुलाई 1993 तक वे नागपुर पीठ में सहायक सरकारी वकील और अतिरिक्त लोक अभियोजक के तौर पर नियुक्त रहे। बाद में, 17 जनवरी 2000 को उन्हें सरकारी वकील और लोक अभियोजक नियुक्त किया गया।

14 नवंबर 2003 को वह बॉम्बे उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश बने और 12 नवंबर 2005 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किए गए। उन्होंने मुंबई की मुख्य पीठ के साथ-साथ नागपुर, औरंगाबाद और पणजी में भी विभिन्न प्रकार के मामलों की अध्यक्षता की। 24 मई 2019 को उन्हें भारत के सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया।

अपने छह वर्षों के कार्यकाल में न्यायमूर्ति गवई करीब 700 पीठों का हिस्सा रहे हैं, जिनमें उन्होंने संविधान, प्रशासनिक, दीवानी, आपराधिक, वाणिज्यिक, पर्यावरण और शिक्षा संबंधी मामलों पर काम किया। उन्होंने कई महत्‍वपूर्ण निर्णय द‍िए हैं, इनमें कई संविधान पीठ के ऐतिहासिक फैसले भी शामिल हैं, जो नागरिकों के मौलिक अधिकारों और मानवाधिकारों की रक्षा से जुड़े हैं।

न्यायमूर्ति गवई ने उलानबटार (मंगोलिया), न्यूयॉर्क (अमेरिका), कार्डिफ़ (यूके) और नैरोबी (केन्या) जैसे शहरों में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय और हार्वर्ड विश्वविद्यालय सहित विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में संवैधानिक और पर्यावरणीय विषयों पर व्याख्यान भी दिए हैं। वह 23 नवंबर 2025 को सेवानिवृत्त होंगे।

शी चिनफिंग ने शांगहाई को वैश्विक प्रभाव संपन्न वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकी केंद्र बनाने पर बल दिया

0

बीजिंग, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शांगहाई के निरीक्षण में बल दिया कि शांगहाई अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकी केंद्र के निर्माण का ऐतिहासिक मिशन संभाल रहा है।

शांगहाई को इस मौके का लाभ उठाते हुए राष्ट्रीय रणनीति की सेवा से संचालित होते हुए जल्दी से वैश्विक प्रभाव संपन्न वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी केंद्र का निर्माण पूरा करना चाहिए।

मंगलवार की सुबह शी चिनफिंग ने स्थानीय अधिकारियों के साथ एसएमसी शांगहाई फाउंडेशन मॉडल सृजन केंद्र का दौरा किया।

ध्यान रहे एसएमसी शांगहाई फाउंडेशन मॉडल केंद्र शांगहाई से निर्मित एआई लार्ज मॉडल का पेशेवर इंक्यूबेटर और एक्सेलरेटर है, अब तक सौ से अधिक उद्यमों ने वहां प्रवेश किया है।

शी चिनफिंग ने संबंधित उद्यमों के बड़े मॉडल उत्पादों का प्रदर्शन देखा और संबंधित तकनीकों के अनुसंधान व विकास और उद्यमों के उत्पादन व संचालन की स्थिति का परिचय सुना।

उन्होंने कहा कि एआई तकनीकों का विकास तेजी से चल रहा है, जो तेजी से विकास कर रहा है। शांगहाई को अन्वेषण मजबूत कर एआई विकास और प्रशासन में अग्रसर रहना चाहिए।

शी चिनफिंग ने सृजन के युवा प्रतिभाओं के साथ बातचीत में कहा कि एआई युवाओं का कार्य है। चीनी राष्ट्र का महान सपना पूरा करने में युवाओं से आशा बांधी जाती है।

निरीक्षण में शी ने कहा कि चीन के आंकड़े संसाधन प्रचुर हैं, व्यावसायिक तंत्र संपूर्ण है, बाजार विशाल है। एआई विकास का उज्ज्वल भविष्य है। हमें नीतिगत समर्थन और प्रतिभाएं तैयार करने को मजबूत कर अधिक सुरक्षित व विश्वसनीय उन्नत उत्पाद बनाने चाहिए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

सुदीरमन कप: ध्रुव-तनिषा ने प्रभावित किया, सिंधु पराजित, भारत इंडोनेशिया से हारा

0

जियामेन (चीन), 29 अप्रैल (आईएएनएस)। ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो की उभरती हुई मिश्रित युगल जोड़ी ने पीछे से आकर जीत के साथ अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया और टीम को मजबूत शुरुआत दी, लेकिन भारत मंगलवार को यहां बीडब्ल्यूएफ सुदीरमन कप फाइनल 2025 में अपने दूसरे ग्रुप डी मैच में इंडोनेशिया के खिलाफ 1-4 से हार गया।

डेनमार्क के खिलाफ शुरुआती मुकाबले में हारने के बाद, भारत को नॉकआउट बर्थ की दौड़ में बने रहने के लिए इंडोनेशिया को हराना जरूरी था। लेकिन संघर्षपूर्ण प्रदर्शन के बावजूद चीजें योजना के अनुसार नहीं हुईं।

ध्रुव और तनिषा ने शुरुआती दिक्कतों के बाद टीम को बेहतरीन शुरुआत दी।

दुनिया की 17वें नंबर की जोड़ी ने अनुभवी रेहान कुशारजंतो और ग्लोरिया विदजाजा के खिलाफ शुरुआती गेम में अपनी लय हासिल करने के लिए संघर्ष किया, लेकिन दूसरे गेम में उन्होंने अपने मौके भुनाए और निर्णायक गेम के लिए मजबूर कर दिया। तीसरे और अंतिम गेम में ध्रुव और तनिषा ने दो बार वापसी की, जिसमें 16-19 से पांच अंक हासिल करना भी शामिल था और रबर को 10-21, 21-18, 21-19 से जीत लिया।

इसके बाद पीवी सिंधु के पास महिला एकल में भारत की बढ़त को बढ़ाने का मौका था, लेकिन अपने प्रयासों के बावजूद, वह अपनी लय हासिल नहीं कर सकीं और दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी पुत्री वर्दानी से 12-21, 13-21 से हार गईं। पुरुष एकल में एचएस प्रणय ने जोनाथन क्रिस्टी के खिलाफ पहले गेम में शानदार शुरुआत करके भारतीय उम्मीदों को फिर से जगाया। लेकिन, भारतीय शटलर की लय खत्म हो गई और वह अंत में एक करीबी मुकाबले में 21-19, 14-21, 12-21 से हार गए।

भारत के शीर्ष महिला और पुरुष युगल संयोजनों की कमी के कारण, उन्हें जीत हासिल करने के लिए कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा।

हालांकि श्रुति मिश्रा/प्रिया कोनजेंगबाम और हरिहरन अम्साकरुनन/रूबन कुमार रेथिनासबपति की युवा जोड़ियों ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन वे अपने विरोधियों के हाथों हार से बच नहीं सके।

भारत गुरुवार को अपने आखिरी ग्रुप गेम में इंग्लैंड से भिड़ेगा, जिसने भी अपने दो मुकाबले गंवाए हैं।

परिणाम:

भारत इंडोनेशिया से 1-4 से हार गया (ध्रुव कपिला/तनिषा क्रैस्टो ने रेहान कुशारजंतो/ग्लोरिया विदजाजा को 10-21, 21-18, 21-19 से हराया; पीवी सिंधु पुत्री वर्दानी से 12-21, 13-21 से हार गईं; एचएस प्रणय जोनाथन क्रिस्टी से 21-19, 14-21, 12-21 से हार गए; प्रिया कोन्जेंगबाम/श्रुति मिश्रा लैनी मायासारी/सती रामधंती से 10-21, 9-21 से हार गईं; हरिहरन अम्सकरुनन/आर रुबन कुमार मुहम्मद फिक्री/डैनियल मार्टिन से 20-22, 18-21 से हार गए।

पीएम मोदी लोगों से जितना जीवंत संपर्क में रहे हैं, शायद ही कोई और पीएम रहा हो : गिरिराज सिंह

0

पटना, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद विपक्ष के बयानों को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के मामले में कांग्रेस हो या राजद, जिस ढंग से बयान आ रहे हैं, वे पाकिस्तान को भी शर्मसार करने वाले हैं।

पाकिस्तान का पानी रोकने को गलत बताने वाले भाकपा (माले) के नेता दीपांकर भट्टाचार्य के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह वही कम्युनिस्ट पार्टी है, जो 1962 में की लड़ाई के समय चीन के साथ थी।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्टर में कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘गायब’ दिखाए जाने पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लोगों के साथ जितना जीवंत संपर्क में रहे हैं, शायद ही देश का कोई दूसरा प्रधानमंत्री रहा हो। पूर्वोत्तर को लोगों ने काट दिया था। प्रधानमंत्री इतनी बार पूर्वोत्तर गए हैं। वह लोगों से संपर्क करते हैं।

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा लगातार बैठक किए जाने को लेकर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मैराथन बैठक करें या जो बैठक करें, वह मुख्यमंत्री बनने को लेकर मुंगेरीलाल के हसीन सपने ही देखते रहेंगे।

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने पहलगाम की घटना के बाद विपक्ष के बयानों को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री को अपनी जान से भी प्रिय भारत और भारतवासी हैं। पहलगाम की घटना दुखद है और प्रधानमंत्री स्पष्ट शब्दों में, स्पष्ट रूप से, स्पष्ट संदेश दे चुके हैं, जिसके कारण आतंकवादियों और उनके आकाओं को “मिर्ची” लगी हुई है। पूरा देश एकजुट है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ ऐसे पोस्ट डाल रही है जो अमर्यादित हैं। राजद के लोग बिहार में कुछ ऐसे नारे लगा रहे हैं, जो बहुत आपत्तिजनक हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी एकजुट होकर आतंकवादियों को समाप्त करने और उनके आकाओं को सबक सिखाने का समय है। इसका संदेश प्रधानमंत्री दे चुके हैं।

राजद नेता तेजस्वी यादव के लगातार बैठक किए जाने और खुद को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बताए जाने पर नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार की जनता अपना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रूप में चुन चुकी है। एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनेगी।

खरी बात