मुंबई, 6 जनवरी (आईएएनएस)। पंजाब के साधारण गांव के रहने वाले दीलजीत दोसांझ आज किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है। वे बेहतरीन गायक, अभिनेता और प्रोड्यूसर हैं। उनका अभिनय और संगीत लाखों दिलों को छूता है। मंगलवार को वे अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनके फैंस, दोस्त और साथी कलाकार उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं।
अभिनेता सुनील शेट्टी ने इंस्टाग्राम के जरिए जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने स्टोरीज सेक्शन पर गायक की तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने लिखा, “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, दिलजीत दोसांझ। आपका संगीत यूं ही ऊंचाइयों तक पहुंचता रहे और जहां भी जाएं, दिलों को छूते रहें और अहान के साथ हमेशा इतने प्यार और अपनापन दिखाने के लिए दिल से धन्यवाद सच में पाजी, आप दिल जीत लेते हो!”
वहीं, सुनील शेट्टी के बेटे और अभिनेता अहान शेट्टी ने भी दिलजीत को बधाई दी। अहान ‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट कर लिखा, “जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं, दिलजीत सर। पूरे सफर में इतना प्यार, अपनापन और साथ देने के लिए शुक्रिया। आपके लिए ढेर सारा प्यार, सर।”
गायक की बात करें, तो उन्हें बचपन से ही संगीत में खास रुचि थी। इसके चलते वे गुरुद्वारों में शबद-कीर्तन गाया करते थे, जिसने उनकी गायकी को मजबूत आधार दिया।
अपने करियर के शुरुआती दौर में वे छोटे-छोटे कार्यक्रमों और गुरुद्वारों में गाना गाया करते थे। इस दौरान उनकी मुलाकात म्यूजिक प्रोड्यूसर बलवीर बोपाराय से हुई थी। उन्होंने गायक को साल 2004 में पंजाबी म्यूजिक एल्बम ‘इश्क दा उड़ा अड्डा’ में गाना गाने का मौका दिया। हालांकि इस एल्बम से दिलजीत को कुछ खास सफलता नहीं मिली थी। इसके बाद ‘स्माइल’ और ‘पटियाला पेग’ जैसे गानों ने उन्हें पंजाब का लोकप्रिय सिंगर बना दिया।
गायक जल्द ही वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म साल 1997 की मूल फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जिसमें सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही वरुण धवन, सनी देओल, और अहान शेट्टी समेत कई कलाकार अहम किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के निर्देशक अनुराग सिंह हैं और इसका निर्माण गुलशन कुमार और टी-सीरीज के बैनर तले किया गया है।

