अमृतसर में सीमा पार ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 4.5 किलो हेरोइन के 3 तस्कर गिरफ्तार

0
6

अमृतसर, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार से नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 4.5 किलो हेरोइन और एक पिस्तौल बरामद की है।

यह कार्रवाई ड्रग्स के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज पर तेजी से काम करते हुए की गई, जिससे पूरे नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए विदेश में बैठे एक हैंडलर के संपर्क में थे। वही हैंडलर इन्हें निर्देश देता था कि हेरोइन और अवैध हथियारों की खेप कहां और किसे पहुंचानी है। आरोपी अलग-अलग जगहों पर यह खेप सप्लाई कर रहे थे।

इस मामले में अमृतसर के पुलिस स्टेशन गेट हकीमा में एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि जांच अभी जारी है और आने वाले समय में इस नेटवर्क से जुड़े और लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि यह हेरोइन कहां से लाई गई थी और किन-किन इलाकों में इसकी सप्लाई होनी थी।

गौरतलब है कि पंजाब को नशा मुक्त बनाने के मकसद से शुरू किए गए मिशन ‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ के तहत पंजाब पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। पूरे राज्य में लगातार रेड, सर्च ऑपरेशन और जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि नशे के कारोबार पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।

इस मिशन का फोकस ड्रग नेटवर्क को जड़ से खत्म करना, नशे की रोकथाम को मजबूत करना और खासकर युवाओं को नशे से दूर रखकर एक स्वस्थ और बेहतर जिंदगी की ओर प्रेरित करना है।