एशियन यूथ गेम्स के लिए खिलाड़ियों को शुभकामना, बहरीन में लहराएगा तिरंगा: गौरव गौतम

0
6

चंडीगढ़, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। एशियन यूथ गेम्स का आयोजन 22 से 31 अक्टूबर तक बहरीन के मनामा में होने वाला है। इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। इसमें मुख्य रूप से राज्य के खेल मंत्री गौरव गौतम, ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त और पीटी उषा उपस्थित रहीं।

गौरव गौतम ने कहा, “एशियन यूथ गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं। भारत ना खेल के मैदान में पीछे है ना युद्ध के मैदान में। हमें पूरा भरोसा है कि खिलाड़ी बहरीन में देश का नाम रौशन करेंगे। आधे से ज्यादा मेडलों पर कब्जा हरियाणा के खिलाड़ियों का होता है। हरियाणा का मंत्री होने के नाते मुझे इसपर गर्व होता है।”

उन्होंने कहा, “टीम को हमारी सरकार की तरफ से भी शुभकामना है। हमें पूरा भरोसा है कि हमारी टीम बहरीन में तिरंगा लहराएगी। भारत अब किसी भी खेल में पीछे नहीं रहेगा। एशियन गेम्स के अलावा ओलंपिक 2028, 2032 और 2036 में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा रहने वाला है।

ओलंपिक में कुश्ती में देश को मेडल दिलाने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त ने आईएएनएस से कहा, “तीसरे एशियन यूथ गेम्स में भाग ले रहे भारतीय दल का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। प्रतिस्पर्धा का आयोजन 22 से 31 अक्टूबर तक बहरीन में होना है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी को आना था। किसी कारणवश वो नहीं आ सके। राज्य के खेल मंत्री गौरव गौतम और पीटी उषा उपस्थित रहीं।”

उन्होंने कहा, “युवा खिलाड़ी आने वाले समय के चैंपियन हैं। इनका हौसला बढ़ाने के लिए हमने आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया था। इससे बच्चे उत्साहित होंगे और बहरीन में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना 2036 ओलंपिक का आयोजन भारत में करना है। ये बच्चे ही ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे और मेडल जीतेंगे। हमारा यही उद्देश्य है कि हिंदुस्तान खेल के क्षेत्र में विश्व शक्ति बनकर उभरे।”