असम में बहुविवाह रोक के फैसले पर सुरेंद्र राजपूत बोले, चुनाव आते ही सीएम को कई चीजें आती हैं याद

0
7

लखनऊ, 28 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने असम में बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने वाला विधेयक पारित होने पर विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव पास आता है, वैसे-वैसे असम के मुख्यमंत्री को काफी कुछ याद आता है।

सुरेंद्र राजपूत ने आईएएनएस से कहा, “जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहे हैं, हेमंत बिस्वा शर्मा अपना दिमागी संतुलन खो रहे हैं। उन्हें सही इलाज की जरूरत है, जो आगरा में हो सकता है। संविधान में बहुविवाह पहले से ही बैन है, लेकिन आदिवासी समुदायों में जो है, उस पर बैन नहीं लगाया जा सकता।”

उन्होंने कहा कि उत्तरी राज्य हिमाचल में बहुत सी जगहों पर बहुविवाह की प्रथा चल रही है। क्या वे इसे रोक सकते हैं? असम के मुख्यमंत्री कब क्या बोलते हैं, इस बारे में उनको भी नहीं पता रहता है। वे केवल चुनाव आने पर ही हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करने लगे हैं ताकि जिससे वे मुख्य समस्याओं से लोगों का ध्यान भटका सकें।

सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि सबको पता है कि असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा पर भ्रष्टाचार के कितने आरोप हैं, इसमें कुछ छुपा नहीं है। वह इन सब बातों से लोगों को गुमराह करने के लिए समय-समय पर इस तरह का बयान देते रहते हैं।

कांग्रेस पार्टी की रिव्यू मीटिंग पर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, “बिहार को लेकर हमारी पूरी बातचीत हुई, जिसमें सभी पहलुओं पर बात हुई और सभी ने अपने-अपने विचार एक-दूसरे को बताए हैं। अब इसके आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी और यह पक्का करने की कोशिश की जाएगी कि इस बार की कमियां दोबारा न हों। हमने बंगाल समेत पूरे देश में भाजपा को हराने का फैसला किया है।”

कर्नाटक में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर हुए विवाद पर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत का कहना है, “डीके शिवकुमार पहले भी कह चुके हैं कि हम सब मिलकर काम करेंगे और हम मिलकर काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। हम लोगों को कोई विवाद नहीं है।”