ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा से पहले मुझसे बात की गई: रवींद्र जडेजा

0
7

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए घोषित टीम में जगह नहीं दी गई है। जडेजा ने अभी वनडे से संन्यास नहीं लिया है। ऐसे में उनका वनडे फॉर्मेट की टीम में न होना कई सवाल पैदा करता है। जडेजा ने शनिवार को कहा कि टीम की घोषणा से पहले मुझसे संपर्क किया गया था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जडेजा ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा से पूर्व कप्तान, कोच और चयनकर्ताओं ने उनसे बात की थी और उन्हें इस दौरे के लिए टीम का हिस्सा न बनाए जाने की जानकारी दी थी। मुझे टीम में नहीं लिए जाने के पीछे कोई कारण रहा होगा।”

उन्होंने कहा, “जब भी मुझे मौका मिलेगा, मैं खुश रहूंगा क्योंकि मैं वही करने की कोशिश करूंगा जो मैं इतने सालों से करता आ रहा हूं। अगर मुझे विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलता है, तो यह अच्छी बात होगी। हर किसी का सपना विश्व कप जीतना होता है। पिछली बार हम बाल-बाल चूक गए थे। अगर हम इस बार जीत जाते हैं, तो हम अपने सपने पूरे कर लेंगे।”

व्यक्तिगत उपलब्धियों से जुड़े प्रश्न पर जडेजा ने कहा, “मैं इस बात पर ध्यान देता हूं कि क्या मेरी गेंदबाजी या बल्लेबाजी में किए अंशदान से टीम को फायदा हो रहा है, टीम जीत रही है या नहीं। अगर टीम जीत रही है, तो ठीक है। टीम की जीत ज्यादा अहम है। अगर रन बनाने या विकेट लेने से टीम जीतती है, तो एक खिलाड़ी के तौर पर ज्यादा संतुष्टि मिलती है।”

ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में रवींद्र जडेजा को वेस्टइंडीज सीरीज में टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। कप्तानी से जुड़े सवाल पर जडेजा ने कहा कि कप्तान और कप्तानी के बारे में सोचने का समय निकल चुका है। मेरा ध्यान खेलने पर होता है। मैं विकेट और परिस्थिति के मुताबिक खेलता हूं। अगर विकेट बल्लेबाजी का है, तो मैं बल्लेबाज बन जाता हूं, अगर गेंदबाजी का है, तो गेंदबाज बन जाता हूं। जायसवाल और कुलदीप जैसे युवा खिलाड़ियों को बल्लेबाजी या गेंदबाजी में सलाह देते हुए भी अच्छा लगता है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में जडेजा प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।

जडेजा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ ही टी20 विश्व कप 2024 में भारत की जीत के साथ ही इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। वह टेस्ट और वनडे में सक्रिय हैं। ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से ड्रॉप जडेजा क्या फिर इस फॉर्मेट में वापसी करेंगे? फिलहाल उनके करियर से जुड़ा सबसे अहम सवाल यही है.