‘अव्यान’ में अनुष्का कौशिक का नया अवतार, 2025 में रिलीज होगी फिल्म!

0
6

मुंबई, 10 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री अनुष्का कौशिक फिल्म निर्माता सुनील कोठारी की अपकमिंग फिल्म ‘अव्यान’ में नजर आएंगी। अभिनेत्री ने शूटिंग के अनुभव के बारे में खुलकर बात की।

अनुष्का ने फिल्म की शूटिंग के अनुभव के बारे में बात करते हुए बताया कि शूटिंग ने उनके पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों पर गहरा प्रभाव छोड़ा है। उन्होंने बताया, ” ‘अव्यान’ का हिस्सा बनना मेरे लिए किसी आध्यात्मिक अनुभव से कम नहीं रहा। फिल्म की स्क्रिप्ट ने मुझे बहुत प्रभावित किया, यह सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि इसमें जीवन के छोटे-छोटे पलों को गहरे विचारों से जोड़ा गया है। वाराणसी में, उसकी ऊर्जा और भक्ति के बीच शूटिंग करना मेरे लिए एक ‘विनम्र अनुभव’ था। मैं ऐसी फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं जो हमारी संस्कृति और समृद्धि को दिल से दिखाती है।”

फिल्म निर्माता सुनील कोठारी ने अभिनेत्री अनुष्का के अभिनय की सराहना करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने अपकमिंग फिल्म ‘अव्यान’ में अपने किरदार को अच्छे से निभाया। उन्होंने कहा, “मैंने अनुष्का में एक खास खूबी देखी। वह ऐसी कलाकार हैं जो परदे पर किरदार के मजबूत और कमजोर दोनों पहलुओं को बैलेंस करके पेश करती हैं, जिससे उनका अभिनय स्वाभाविक लगने लगता है।” अपकमिंग फिल्म में दर्शकों को उनका खास अंदाज देखने को मिलेगा।

वाराणसी के पवित्र घाटों और पतली गलियों में बनी फिल्म ‘अव्यान’ का निर्देशन गौरव खाती ने किया है। यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

पिछले महीने, फिल्म के निर्माता सुनील कोठारी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के शीर्षक का अनावरण किया था। इसके साथ उन्होंने एक पोस्टर भी रिलीज किया, जिसने दर्शकों के बीच उत्सुकता जगा दी है। पोस्टर में शाम के समय के गंगा तट का एक बेहद खूबसूरत दृश्य दिखाया गया है।

अनुष्का कौशिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उन्होंने ‘लस्ट स्टोरी-2’ और ‘पटना शुक्ला’ में अपने दमदार अभिनय से पहचान बनाई है। कौशिक ‘घर वापसी’, ‘क्रैश कोर्स’, ‘गर्मी’ और ‘नॉट डेटिंग’ जैसी लोकप्रिय डिजिटल सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।