बल्लारी डीआईजी वर्तिका कटियार का ट्रांसफर, डॉ. पी.एस. हर्षा को मिली कमान

0
7

बेंगलुरु, 7 जनवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक के बल्लारी जिले में पिछले दिनों हुई हिंसा के मामले में एसपी पवन निज्जुर के निलंबन के बाद अब बल्लारी डिवीजन की डीआईजी वर्तिका कटियार का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। इस बदलाव के साथ प्रशासन ने नई पोस्टिंग्स भी घोषित की है।

डॉ. पी.एस. हर्षा, आईपीएस (केएन 2004), जो पहले पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे, उन्हें तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, बल्लारी रेंज के पद पर तैनात किया गया है। वे अब आईपीएस वर्तिका कटियार के स्थान पर काम करेंगे, जिनका ट्रांसफर हो गया है।

डीआईजी वर्तिका कटियार, आईपीएस (केएन 2010) को तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक अब डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, डायरेक्टोरेट ऑफ सिविल राइट्स एनफोर्समेंट में ट्रांसफर किया गया है।

एसपी पवन निज्जुर की जगह अब डॉ. सुमन डी. पेन्नेकर, आईपीएस (केएन 2013) को तुरंत प्रभाव से सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, बल्लारी जिले के पद पर तैनात किया गया है। इससे जिले में पुलिस प्रशासन के कामकाज में स्थिरता बनी रहेगी और निलंबित एसपी के स्थान पर जिम्मेदारी संभालने वाला अधिकारी तुरंत काम शुरू कर सकेगा।

इस बदलाव के पीछे मुख्य वजह है प्रशासन की कोशिश कि बल्लारी में कानून-व्यवस्था को मजबूत किया जाए और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की पोस्टिंग्स सही जगह पर हों। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि ये बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू हैं और अगले आदेश तक रहेंगे। नए नियुक्त अधिकारियों को जिले और रेंज के कामकाज की समीक्षा करने, टीम को मजबूत बनाने और जन सुरक्षा के उपाय तेज करने की जिम्मेदारी दी गई है।

गौरतलब है कि डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, डायरेक्टोरेट ऑफ सिविल राइट्स एनफोर्समेंट के पद को आईपीएस (वेतन) नियम 2016 के नियम 12 के तहत, जैसा कि उक्त नियम की अनुसूची II में शामिल है, डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट के कैडर पद के बराबर दर्जा और जिम्मेदारियां दी गई हैं।