बीबीएल: ओलिवर पीक की तूफानी पारी, रेनेगेड्स ने स्कॉर्चर्स को 4 विकेट से हराया

0
12

पर्थ, 7 जनवरी (आईएएनएस)। मेलबर्न रेनेगेड्स ने बुधवार को बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के 26वें मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की।

पर्थ स्टेडियम में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स 19.2 ओवरों में 127 रन पर सिमट गई। इस टीम ने 16 के स्कोर पर फिन एलन (8) का विकेट गंवा दिया था। यहां से मिचेल मार्श ने मोर्चा संभाला, जिन्होंने 25 गेंदों में 27 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे आरोन हार्डी ने 40 गेंदों में 1 छक्के और 4 चौकों के साथ 44 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान एश्टन टर्नर ने 12 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।

विपक्षी खेमे से गुरिंदर संधु ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए, जबकि हसन खान ने 2 विकेट निकाले। जेसन बेहरेनडॉर्फ और विल सदरलैंड ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

इसके जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स ने अंतिम गेंद पर छक्के के साथ जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाजों के रूप में जोश ब्राउन और टिम सेफर्ट ने 3 ओवरों में 26 रन जुटाए। ब्राउन 22 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद मोहम्मद रिजवान ने सेफर्ट के साथ दूसरे विकेट के लिए 28 रन जोड़े। टिम सेफर्ट 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

जोश ब्राउन 14 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद ओलिवर पीक ने 30 गेंदों में 1 छक्के और 4 चौकों के साथ नाबाद 42 रन बनाए। इनके अलावा, कप्तान विल सदरलैंड ने 15 रन की पारी खेली। विपक्षी खेमे से जोएल पेरिस, झाय रिचर्डसन, डेविड पायने, कूपर कोनोली और एश्टन टर्नर ने 1-1 विकेट हासिल किया।

मेलबर्न रेनेगेड्स 6 में से 3 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर मौजूद है, जबकि पर्थ स्कॉर्चर्स 7 में से 4 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है।

पर्थ स्कॉर्चर्स अपना अगला मैच 11 जनवरी को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ खेलेगी, जबकि मेलबर्न रेनेगेड्स 10 जनवरी को मेलबर्न स्टार्स के भिड़ेगी।