नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा बेगूसराय के एक तालाब में मछली पकड़ने पर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा कि वे साधारण परिवार के लोगों के साथ रहना चाहते हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा, “राहुल गांधी चाहे मछली पकड़ने वाला हो या आशा वर्कर हो, वे किसी के साथ भी रह सकते हैं। राहुल गांधी उद्योगपति और देश की जनता सबको एक सामान्य मानते हैं और उसी तरह रहना पसंद करते हैं जैसे रहते हैं। दिखावे का काम कांग्रेस पार्टी नहीं करती है।”
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोग करते कुछ हैं और दिखाते कुछ हैं। वे तो देश की जनता को गुमराह भी कर रहे हैं, उनको यह नहीं पता कि देश की जनता अब सब जान चुकी है। केंद्र सरकार जनता का हक उद्योगपतियों को दे रही है, जबकि कांग्रेस की सोच यह नहीं है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में लगातार प्रदूषण की स्थिति खराब हुई है, लेकिन दिल्ली सरकार इस पर कुछ नहीं कर पा रही है। दिल्ली में सारे वीवीआईपी रहते हैं, इसके बाद भी प्रदूषण खत्म करने का कोई उपाय नहीं निकल पा रहा है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर इस मामले पर बात करनी चाहिए, जिससे लोगों के हित में फैसला हो सके। एक-दूसरे पर आरोप लगाने से कुछ मिलने वाला नहीं है।
शमा मोहम्मद ने कहा कि जैसे ही दिल्ली में प्रदूषण शुरू होता है, खिलाड़ी खेल नहीं पाते हैं और सुबह-शाम प्रैक्टिस भी नहीं कर पा रहे हैं। 2036 में ओलंपिक खेला जाना है, जब हमारे खिलाड़ी तैयारी ही नहीं कर पाएंगे तो ओलंपिक में कैसे खेलेंगे? इस पर कोई जवाब देने को तैयार नहीं है।
आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप की जीत पर उन्होंने भारतीय महिला टीम को मुबारकबाद दी।





