बंगाली सिंगर से बदसलूकी बेहद निंदनीय, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो : प्रतुल शाहदेव

0
7

रांची, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में बंगाली सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती से बदसलूकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना को लेकर भाजपा नेता तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के शासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “यह बहुत शर्मसार करने वाली बात है। दुर्गा मां आस्था की प्रतीक हैं। उनकी पूजा को पश्चिम बंगाल में भव्य तरीके से मनाया जाता है। दुर्गा मां के गीत गाने वाली गायिका का उत्पीड़न करें, तो इसके लिए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।”

उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को लक्षित करना कोई नई बात नहीं है। टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) के लोग जिहादी मानसिकता वाले हैं। सनातन विरोधी सरकार है। इससे पहले उनके विधायक ने बाबरी मस्जिद बनाने की घोषणा की थी, जिसके बाद मात्र दिखावे के लिए उन्हें पार्टी से निकाला गया। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई या गिरफ्तारी नहीं हुई।”

प्रतुल शाहदेव ने पार्टी के निष्कासित हुमायूं कबीर के खुद की नई पार्टी बनाने और आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के ऐलान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ टीएमसी की रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने के लिए एक आक्रांता के नाम पर मस्जिद बनाने की घोषणा की, जिसका सभी विरोध कर रहे हैं। हुमायूं कबीर जो कुछ भी कर रहे हैं, वो सिर्फ और सिर्फ ममता बनर्जी और तृणमूल के इशारे पर कर रहे हैं।”

भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) प्रमुख मोहन भागवत के हिंदू एकजुटता पर दिए हालिया बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा, “हुमायूं कबीर ने जिस तरीके से बाबरी मस्जिद का मुद्दा उठाया है, वह टीएमसी के मुसलमानों के वोटों के ध्रुवीकरण का हिस्सा है। निलंबित विधायक की गिरफ्तारी नहीं होना साफ दिखाता है कि सरकार और उसकी मिलीभगत है।”

उन्होंने कहा, “संघ एक राष्ट्रवादी संगठन है, जिसे किसी के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है। अब संघ अपने 100वें साल में पहुंच गया है। संघ एक राष्ट्रवादी संगठन है। कोई कुछ भी बोले, उससे कुछ फर्क नहीं पड़ता।”