नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘महिला पत्रकारों की नो-एंट्री’ के दावों पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक बार फिर फर्जी खबरें फैलाकर पाकिस्तान का पक्ष ले रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान की सबसे अच्छी दोस्त है। उन्होंने कहा, “भारत और अफगानिस्तान के रणनीतिक रूप से करीब आते देख पाकिस्तान और राहुल गांधी बौखला गए हैं।”
प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दो तस्वीरें भी शेयर कीं। एक तस्वीर में नजर आया कि एक कार्यक्रम में अफगानिस्तान का डेलिगेशन बैठा हुआ था, जहां पीछे कुछ महिलाएं भी बैठी हुई थीं। भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया, “सार्वजनिक कार्यक्रम ‘वीआईएफ इंडिया’ में अफगान विदेश मंत्री के साथ महिला विचारक मौजूद। महिला विचारकों ने इस बारे में पोस्ट किया।”
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, “वियना सम्मेलन ऑन डिप्लोमैटिक रिलेशंस, 1961 के अनुच्छेद 22 में दूतावास की भूमि को ‘अखंडनीय’ घोषित किया गया, जिसका मतलब है कि वह भूमि दूतावास की संपत्ति मानी जाती है।”
इसके साथ ही, प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने गांधी-वाड्रा परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि वे भारत-अफगानिस्तान के बढ़ते संबंधों का विरोध कर पाकिस्तानी नैरेटिव को समर्थन दे रहे हैं।
प्रदीप भंडारी ने कहा कि कांग्रेस ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर हमला करने से परहेज किया, भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सवाल उठाए और भारत-अफगानिस्तान के सामरिक रिश्तों का विरोध किया।
इससे पहले, कांग्रेस नेताओं ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘महिला पत्रकारों की नो-एंट्री’ का दावा करते हुए सरकार पर सवाल उठाए थे।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने पोस्ट किया, “सरकार, तालिबान के प्रतिनिधि के भारत दौरे पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस से महिला पत्रकारों को हटाए जाने पर अपनी स्थिति स्पष्ट करे। अगर महिलाओं के अधिकारों के प्रति आपकी मान्यता एक चुनाव से दूसरे चुनाव तक अपनी सुविधानुसार दिखावा मात्र नहीं है, तो फिर भारत की कुछ सबसे सक्षम महिलाओं का अपमान हमारे देश में कैसे होने दिया गया, जबकि महिलाएं ही इसकी रीढ़ और गौरव हैं?”
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी वाड्रा का समर्थन करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री, इस तरह के भेदभाव के सामने आपकी चुप्पी नारी शक्ति पर आपके नारों के खोखलेपन को उजागर करती है।”
हालांकि, विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में उसकी कोई भागीदारी नहीं थी।