मुंबई, 11 जून (आईएएनएस)। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री योगेश रामदास कदम ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा विकासशील देश बनकर सामने आ रहा है और यह एक बड़ी उपलब्धि है।
कदम ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “11 साल पहले जब देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया था, तब भारत में बुनियादी ढांचे और विकास की स्थिति क्या थी? भारत को वैश्विक स्तर पर एक आश्रित देश माना जाता था। आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा विकासशील देश बनकर सामने आ रहा है। मेरी राय में इससे बड़ी उपलब्धि कुछ नहीं हो सकती है। 11 साल में सरकार ने जो काम किया है, वह दिखाई देता है। पिछले 11 सालों के अंदर देश में विदेश से बड़े पैमाने पर निवेश हुआ है। पीएम मोदी देश की जनता के लिए काम कर रहे हैं और सरकार को किस तरह से चलाना चाहिए, यह 11 साल सिखाने के लिए काफी हैं।”
योगेश कदम ने प्रतिनिधिमंडल पर बात करते हुए कहा, “अनुभवी और युवा नेताओं के साथ कई प्रतिनिधिमंडल विदेश गए थे। हमारे नेता श्रीकांत शिंदे ने एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। मैं विशेष रूप से खाड़ी देश जाने वाले प्रतिनिधिमंडल का उल्लेख करना चाहता हूं, जो बहुत महत्वपूर्ण था, क्योंकि पाकिस्तान अक्सर खाड़ी जैसे मुस्लिम देशों से मदद मांगता है और इसी वजह से पाकिस्तान को वहां से समर्थन भी मिल रहा था। एक तरफ पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है और दूसरी ओर वह विकास के नाम पर फंडिंग लेता है। मुझे लगता है कि भारत की ओर से विदेश में प्रतिनिधिमंडल को भेजना एक अच्छा कदम था।”
योगेश कदम ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर कहा, “बाबा सिद्दीकी मौत मामले में जीशान लंबे समय से वांछित सूची में था। हमारे द्वारा प्रस्तुत आवेदन के आधार पर उसे कनाडा में गिरफ्तार किया गया है। हमने अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत उसके प्रत्यर्पण के लिए आवेदन किया है। एक बार जब वह हमारी हिरासत में आ जाएगा, तो जांच आगे बढ़ेगी।”