भारत में बंगाली हिंदू असुरक्षित, भारतीय को बांग्लादेशी न कहा जाए : कीर्ति आजाद

0
7

पटना, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद कीर्ति आजाद ने सोमवार को बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की हत्या के मामले पर प्रतिक्रिया दी। कीर्ति आजाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसी दूसरे देश की घटना पर बयान देने से पहले भारत में हो रही घटनाओं पर ध्यान देना चाहिए।

टीएमसी सांसद ने कहा कि केरल में एक कर्मचारी को बांग्लादेशी बताकर लोगों ने मार दिया। हमारे ही देश में बंगाली हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। बंगला भाषी लोगों को देश में ही पीटा जाता है। पहले हमें अपने देश में देखना चाहिए कि पश्चिम बंगाल के लोग, जो भारतीय हैं, उन्हें बांग्लादेशी न कहा जाए।

कीर्ति आजाद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी जुबानी हमला किया। अमित शाह के उस बयान पर कि बांग्लादेशी घुसपैठिए बंगाल से भारत में प्रवेश करते हैं, टीएमसी सांसद ने कहा कि ये अमित शाह हैं कौन?

उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री का दायित्व है कि बीएसएफ, सीआरपीएफ और सभी केंद्रीय बलों की निगरानी करें। लेकिन, यहां उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत सच हो रही है।

नुसरत परवीन को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर टीएमसी सांसद ने कहा कि गिरिराज सिंह कौन हैं? उससे कोई भी मिलना नहीं चाहेगा। वह दूसरों पर ऊंगली उठाते हैं। टीएमसी सांसद ने आरोप लगाया कि नोटबंदी के समय उनके घर से 9 करोड़ रुपए कैश मिले थे। ये झटका और हलाल मीट की पार्टी करते हैं और खुद को हिंदू कहते हैं। उनकी बात सुनने का कोई मतलब नहीं।

पश्चिम बंगाल में ‘कर्मश्री’ योजना का नाम बदलकर महात्मा श्री योजना रखने पर भी आजाद ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी को हटाने या मिटाने की कितनी भी कोशिश कर ली जाए, लेकिन उनका नाम और योगदान हमेशा जीवित रहेगा। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी से बड़ा कोई व्यक्ति नहीं हुआ। कोई उनका नाम मिटाने की कोशिश करे, लेकिन महात्मा गांधी हमेशा जिंदा रहेंगे।