मुंबई, 7 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा नेता पूनम महाजन ने जेएनयू परिसर में लगाए गए विवादित नारे पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि जिन छात्रों की ओर से इस तरह के विवादित नारे लगाए गए, मैं मांग करती हूं कि ऐसे छात्रों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
मुंबई में भाजपा नेता पूनम महाजन ने कहा कि गृह मंत्रालय को मेरा संदेश है कि यह समझना बहुत जरूरी है कि छात्र देश को कैसे देखते हैं। जेएनयू में अच्छे छात्रों की जिंदगी बर्बाद हो रही है, उन छात्राओं के बीच जो देशविरोधी नारे लगाते हैं।
उन्होंने कहा कि उन युवाओं को कोई भी सुविधा न देना बेहतर होगा जो भारत को तोड़ने की बात करते हैं। 90 फीसदी छात्र अच्छे हैं। एक छोटा सा प्रतिशत है जो देश विरोधी नारे लगाते हैं और भारत के अंदर समस्याएं पैदा कर रहे हैं। ऐसे लोगों को सबसे पहले बाहर निकालना चाहिए। यह बोलने की आजादी नहीं है। वे देश के साथ धोखा कर रहे हैं।
बीएमसी चुनाव के बीच भाजपा नेता ने बहुजन विकास अघाड़ी को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है, बल्कि एक प्राइवेट लिमिटेड फैमिली पार्टी है। इसमें सिर्फ परिवार के लोग ही चुनाव लड़ते हैं और इसे एक बिजनेस की तरह चलाते हैं।
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के पीएम मोदी पर दिए बयान पर भाजपा नेता ने कहा कि जब से वे चुनाव हारे हैं, उनका रोज का रूटीन एक कॉमेडी शो बन गया है। उन्हें पूरी तरह से रिटायरमेंट लेना चाहिए। उन्हें पता नहीं है कि वे पीएम मोदी के बारे में किस तरह का बयान दे रहे हैं। ऐसे लोग देश के बारे में क्या सोचते हैं?
उन्होंने वारिस पठान के बयान पर कहा कि मैं ऐसे नेताओं के बारे में बात नहीं करना चाहती। वे देश को बांटने का काम करते हैं और सिर्फ हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करते हैं।

