नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर की घोषणा करने के दावे पर सरकार से सवाल किया। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने 29 बार कहा है कि हमने युद्ध रुकवाया। अगर दम है तो प्रधानमंत्री सदन में यह बोल दें कि ट्रंप असत्य बोल रहे हैं।
लोकसभा में चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 29 बार कहा कि हमने युद्ध रुकवाया। अगर दम है तो प्रधानमंत्री सदन में यह बोल दें कि वे असत्य बोल रहे हैं। इंदिरा गांधी के 50 प्रतिशत हिम्मत भी हो, तो वे यह कह देंगे। अगर सचमुच में दम है तो पीएम को यहां कह देना चाहिए कि डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहा है।”
राहुल ने आगे कहा, “एक नया शब्द चल रहा है- न्यू नॉर्मल। विदेश मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि सभी इस्लामिक देशों ने आतंकवाद की निंदा की, लेकिन यह नहीं बताया कि पहलगाम हमले के बाद किसी भी देश ने पाकिस्तान की निंदा नहीं की। सभी ने सिर्फ आतंकवाद की निंदा की।”
राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, “सरकार ने गलती की है। हमारी किसी से लड़ाई हुई है और हम उससे कहें कि भैया अब ठीक है, हम लड़ाई नहीं चाहते। हमने आपको एक थप्पड़ मारा है, दूसरा थप्पड़ नहीं मारेंगे। गलती सेना की नहीं, सरकार की थी।”
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीडीएस अनिल चौहान ने गलती मानी। पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड आसिम मुनीर है। वह ट्रंप के साथ लंच कर रहा था। ट्रंप ने कहा कि मैं वॉर में नहीं जाने के लिए धन्यवाद कहना चाहता था। यह न्यू नॉर्मल है। एक और न्यू नॉर्मल है कि कोई भी आतंकी घटना एक्ट ऑफ वॉर मानी जाएगी। मतलब आपने पूरी की पूरी पावर आतंकियों को दे दी। भारतीय विदेश नीति के लिए बड़ी चुनौती चीन और पाकिस्तान का गठजोड़ है। मेरी बात समझ गए होते तो जहाज नहीं गिरते। यह समझ रहे थे कि ये लड़ाई पाकिस्तान से है। जल्दी समझ आ गया कि यह लड़ाई पाकिस्तान और चीन के साथ है।